scorecardresearch
 

इस टीवी एक्टर को नहीं है किसिंग सीन करने में कोई आपत्ति‍

'ये उन दिनों की बात है' के एक्टर रणदीप राय को किसी शो के लिए अपने को-स्टार को किस करने में कोई आपत्ति नहीं है.उन्होंने कहा कि हालांकि वह ऐसा तभी करेंगे जब इसकी सचमुच जरूरत हो.

Advertisement
X
 सीरियल 'ये उन दिनों की बात है'
सीरियल 'ये उन दिनों की बात है'

'ये उन दिनों की बात है' के एक्टर रणदीप राय को किसी शो के लिए अपने को-स्टार को किस करने में कोई आपत्ति नहीं है.उन्होंने कहा कि हालांकि वह ऐसा तभी करेंगे जब इसकी सचमुच जरूरत हो.

पृथ्वी वल्लभ की लीड जोड़ी ने ऑन स्क्रीन किस करने से किया मना

साल 1990 के दशक की पृष्ठभूमि पर बने शो में वह समीर नाम के स्टूडेंट की भूमिका में हैं, जो अपने जादू से कई महिलाओं का दिल जीत लेता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह और उनकी को-स्टार आशी सिंह शो में 'सार्वजनिक रूप से किस' करते नजर आएंगे. इस बारे में पूछे जाने पर रणदीप ने आईएएनएस से कहा, 'इसमें कोई किसिंग सीन नहीं है लेकिन, मुझे इसमें आपत्ति नहीं है. अगर आवश्यकता होगी तो मैं यह कर सकता हूं. अगर इसमें नहीं तो किसी और में. मुझे यह सीन करने में कोई आपत्ति नहीं है.

Advertisement

बता दें हाल ही में मशहूर सीरियल 'पृथ्वी वल्लभ' के लीड कलाकारों ने ऑनस्क्रीन पर किस करने से साफ इंकार कर दि‍या था.

सुहागरात का सीन करने से एक्ट्रेस ने किया मना, बदलनी पड़ी स्क्र‍िप्ट!

बता दें इस सीरियल के मेकर्स इसके लीड कपल सोनारिका भदौरिया और आशीष शर्मा के बीच एक किसिंग सीन फिल्माने की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन दोनों ही एक्टर्स ने यह सीन करने से साफ इनकार कर दिया. एक्टर आशीष को यहां यह सीन गैर जरूरी लगा वहीं सोनारिका इस सीन को करने में कम्फर्टेबल नहीं थीं.

Advertisement
Advertisement