scorecardresearch
 

गर्मियों में खुद को ऐसे फिट रख रहीं हिना खान, देखें वर्कआउट Video

हिना खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वर्कआउट वीडियो शेयर किए हैं. जो अब वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान

बिग बॉस कंटेस्टेंट हिना खान का वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से टीवी पर डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस के तब से अब तक के लुक पर गौर किया जाए तो साफ नजर आएगा कि अपनी मेहनत की बदौलत वे कितनी फिट और स्टनिंग नजर आती हैं.

हिना खान अपनी फिटनेस को लेकर कोई कोताही नहीं बरतती हैं. वर्कआउट से कभी समझौता नहीं करती. खतरों के खिलाड़ी में जाने से पहले भी उन्होंने अपनी बॉडी पर काफी काम किया था.

And my summer body is in progress😉Resistance training with bands.. sweat smile and repeat🏋️‍♀️ so how are the results Mr. Trainer @vikky2121

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

वायरल: अब देसी लुक में कुणाल के साथ हिना खान की पाउट सेल्फी

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हिना खान का हालिया फिटनेस वीडियो फैंस को इंस्पायर कर रहा है. वर्कआउट के अलावा वे किक-बॉक्सिंग भी रुटीन में करती हैं. ये वर्कआउट वीडियो उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किए हैं.

Look who’s in the mirror.. yessss our birthday boy💪 Happy Happy Birthday @vikky2121 Stay happy,blessed and healthy forever.. 🎂

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

बिग बॉस 11 के बाद हिना खान ने अपना पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट साइन कर लिया है और इसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. ये प्रोजेक्ट एक शॉर्ट फिल्म  ''स्मार्ट फोन'' है जिसे अंकुश भट्ट डायरेक्ट कर रहे हैं.

बिग बॉस के बाद हिना खान को मिला पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट

हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शॉर्ट फिल्म का पहला लुक शेयर किया था. जिसमें वे देसी अंदाज में नजर आ रही थीं. हिना खान ने अपने इस नए लुक से लोगों को हैरान कर दिया. फैंस को एक्ट्रेस की शॉर्ट फिल्म का बेसब्री का इंतजार है.

Advertisement
Advertisement