ये रिश्ता क्या कहलाता की नायरा यानि की शिवांगी जोशी ने शुक्रवार रात बड़े धूमधाम से अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर शिवांगी ये खास दिन अपने को स्टार और बॉयफ्रेंड मोहसिन खान के साथ एंजॉय करती दिखीं.
'ये रिश्ता क्या...' की नायरा ले रहीं हैं स्पेशल डाइट, ये है वजह
मोहसीन के अलावा शिवांगी के बर्थडे पार्टी में उनके करीबी दोस्त और परिवार के कुछ मेंबर्स भी नजर आए. इस मौके पर शिवांगी गुलाकी रंग की फ्रॉक ड्रेस में प्रिंसेस लुक में नजर आईं. पिंक ड्रेस के साथ शिवांगी ने मैचिंग हेयर असेसरीज सजाई हुई थीं. शिवांगी के बर्थडे लुक से भ्री खास था उनका बर्थडे केक. सुपरगर्ल की थीम से सजे केक को कट करने के बाद शिवांगी ने मोहसिन खान संग रोमांटिक डांस भी किया.
Advertisement
नायरा के साथ रिलेशन की खबरों पर पहली बार कार्तिक ने तोड़ी चुप्पी
मुंबई के गोरेगांव के स्टैडियम बार में आयोजित इस बर्थडे पार्टी में शिवांगी के साथ सीरियल बेगूसराय में काम कर चुकीं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी भी पहुंची. ये रिश्ता क्या कहलाता की नायरा के रियल लाइफ बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियोज और तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं.