scorecardresearch
 

FilmWrap: देखें बिग बॉस 12 का प्रोमो, कसौटी जिंदगी..की photos लीक

सबसे बड़े टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन का पहला प्रोमो जारी. वहीं जल्द शुरू होने जा रहे हिट शो कसौटी जिंदगी की के पार्ट 2 की तस्वीरें हुईं लीक. मनोरंजन जगत में और क्या रहा खास, पढ़ें.

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

सबसे बड़े टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन का पहला प्रोमो जारी. वहीं जल्द शुरू होने जा रहे हिट शो कसौटी जिंदगी की के पार्ट 2 की तस्वीरें हुईं लीक. मनोरंजन जगत में और क्या रहा खास, पढ़ें.

कसौटी जिंदगी..की शूटिंग फोटो Leaked, अनुराग बसु में पार्थ कंफर्म

करीब 1 दशक बाद फिर से दर्शकों के बीच दस्तक देने वाला पॉपुलर शो ''कसौटी जिंदगी की'' की शूटिंग तस्वीरें लीक हो गई हैं. कसौटी जिंदगी की पार्ट 2 के लिए लीड एक्टर्स ने इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है और शूटिंग के दौरान उनकी लीक हुई तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

Bigg Boss 12 Promo: सल्लू की क्लास में सास-बहू से लेकर छोटू-लंबू तक पहुंचे

बिग बॉस के फैन क्लब्स में बहार लौट आई है क्योंकि इस शो के नए सीजन यानि बिग बॉस 12 का पहला प्रोमो जारी हो गया है. शो के पहले प्रोमो में सलमान ने बता दिया है कि इस बार एंटरटेनमें डोज डबल होने वाला है. क्योंकि इस बार बिग बॉस 12 में जोड़ियों का डबल धमाल धूम मचाने वाला है.

Advertisement

क्यों खास है प्रेग्नेंट सानिया मिर्जा की Due Date? किया खुलासा

इस साल अक्टूबर में मां बनने जा रहीं टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा अपने प्रेग्नेंसी के दौर को काफी एंजॉय कर रही हैं. सानिया ने हाल ही में एक बार फिर अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट को अंजाम दिया है. mom-to-be सानिया मिर्जा अपने इस लेटेस्ट फोटोशूट में बेबी बंप के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.

करण जौहर की तख्त में काम करने से रणबीर कपूर का इंकार, रणवीर है वजह?

करण जौहर के ड्रीम प्रोजेक्ट 'तख्त' फिल्म की स्टार कास्ट की घोषणा कर दी गई है. उनकी इस मल्टी स्टारर फिल्म एक पीरियड ड्रामा मूवी होगी. इस प्रोजेक्ट के लिए बी-टाउन के नामी सितारे एक साथ आएंगे. स्टार कास्ट की ल‍िस्ट में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर का नाम शामिल है. इस लिस्ट में रणबीर कपूर का नाम भी जुड़ने वाला था लेकिन संजू स्टार ने काम करने से कर द‍िया.

एक बाई जो घरों में काम करते-करते बन गई कॉमेडियन

कहा जाता है कि हर शख्स में कोई ना काई हुनर जरूर होता है, जरूरत तो बस उस टैलेंट को पहचानने की होती है. हमारे समाज में ही रोजमर्रा की जिंदगी में ऐसे कई लोगों से सामना होता है जिनके पास बेहतरीन टैलेंट है लेकिन उसे कैसे सामने लाया जाए ये गुर उन्हें नहीं पता. एक ऐसी शख्सि‍यत हैं दीपिका म्हात्रे जो फुल टाइम कामवाली से अब स्टैंड-अप कॉमेडी वर्ल्ड का नया चेहरा बनकर उभरी हैं.

Advertisement

जब श्रीदेवी को यादकर इमोशनल हुए धर्मेंद्र, बोले- 'बहुत जल्दी वो दुन‍िया से चली गईं'

धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों के बीच पहुंचने के लिए तैयार है. फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. हाल ही में ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर धर्मेंद्र बॉलीवुड चांदनी श्रीदेवी को याद करके इमोशनल हो गए. दरअसल, ट्रेलर लॉन्च के मौके पर श्रीदेवी के बारे में बात करते हुए धर्मेंद्र ने कहा, "मैंने उनके साथ नाका बंदी फिल्म में काम किया था. वो बहुत अच्छी इंसान थीं, बहुत अफसोस है इस बात का कि वो दुन‍िया से इतनी जल्दी चली गईं.

Advertisement
Advertisement