बिग बॉस के फैन क्लब्स में बहार लौट आई है क्योंकि इस शो के नए सीजन यानि बिग बॉस 12 का पहला प्रोमो जारी हो गया है. शो के पहले प्रोमो में सलमान ने बता दिया है कि इस बार एंटरटेनमेंट डोज डबल होने वाला है. क्योंकि इस बार बिग बॉस 12 में जोड़ियों का डबल धमाल धूम मचाने वाला है.
बिग बॉस-12 के प्रोमो में होगा बड़ा ट्विस्ट, सलमान देंगे सरप्राइज!
हर बार की तरह इस बार भी शो में सेलेब्स के साथ-साथ आम कंटेंस्टेंट जोड़ियां भी बिग बॉस में शामिल होंगी. लेकिन इस बार एक नया ट्विस्ट शामिल किया गया है. शो में पहले की तरह बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड और पति-पत्नी जैसी जोड़ियां नहीं बल्कि 'सास-बहू', छोटू-लंबू, जुड़वा बहनों जैसी मजेदार जोड़ियां बिग बॉस फैन्स का मनोरंजन करती नजर आएंगी.
Advertisement
Bigg Boss 12 में दिख सकती हैं टीवी की ये 10 जोड़ियां
कलर्स के इंस्टा अकाउंट पर जारी किए गए इस प्रोमो में सलमान की बिग बॉस क्लास में कई जोड़ियों की हाजरी लगाते हुए देखे जा सकते हैं. जाहिर सी बात है वीडियो में दिखाए गए लोग शो का हिस्सा नहीं होंगे बल्कि उनके जैसे लोगों को बिग बॉस 12 में देखने का मौका मिलेगा. इस वीडियो में सलमान खान अपने तौलिए वाले सिग्नेचर स्टेप को भी परफॉर्म करते नजर आएंगे.
बता दें बिग बॉस का ये नया सीजन 12 सितंबर को ऑन एयर होने जा रहा है. कंटेस्टेंट लिस्ट को हमेशा की तरह इस बार भी सीक्रेट रखा गया है. सेलेब्स जोड़ियों को लेकर कई टीवी कपल्स के नाम चर्चा में आए थे. जिनमें करण पटेल और अंकिता भार्गव, शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़, मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर, एडल्ट स्टार डेनी डी और उनकी दोस्त महिका शर्मा का नाम बिग बॉस 12 में एंट्री को लेकर छाए रहे.
बिग बॉस के पिछले सीजन की बात करें तो बिग बॉस 11 की ट्रॉफी टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने जीती थी. वह इस शो पर दूसरी टीवी एक्ट्रेस हिना खान के साथ अनबन को लेकर खूब चर्चा में रहीं थीं.