scorecardresearch
 

OMG! 'दंगल' से आगे निकली शाहरुख खान की 'रईस'

शाहरुख खान की 'रईस' को बंपर ओपनिंग मिली है और इसी के साथ उन्होंने आमिर खान की 'दंगल' का ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है...

Advertisement
X
'रईस' में शाहरुख खान
'रईस' में शाहरुख खान

ओवरसीज में शाहरुख खान की पॉपुलैरिटी खूब है. इसी को देखते हुए 'रईस' को देश में ही नहीं, विदेश में भी पहले दिन बेहतरीन कलेक्शन मिला है.

राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनी 'रईस' ने पहले दिन की कमाई के मामले में आमिर खान की 'दंगल' को पीछे छोड़ दिया है.

बता दें कि दंगल , हरियाणा के रेसलर महावीर सिंह फोगाट और उनकी बेटियों, गीता व बबीता फोगाट पर आधारित थी. हालांकि 'दंगल' अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म है. लेकिन विदेश में पहले दिन की कमाई के मामले में रईस ने इसे पीछे छोड़ दिया है.

अभि‍नय के मामले में कैसी है 'रईस' में शाहरुख की परफॉर्मेंस, जानें यहां...

आंकड़ों के हिसाब से अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर रईस की पहले दिन की कुल कमाई 3,47,603 अमेरिकी डॉलर रही है. वहीं, USA में 'दंगल' ने अपनी रिलीज के पहले दिन 3,28,227 अमेरिकी डॉलर का बिजनेस किया था.

Advertisement

कमाई के 'दंगल' में आमिर खान ने तोड़े हैं ये रिकॉर्ड

UK में शाहरुख खान की फिल्म ने 1,26,000 पाउंड कमाए जबकि आमिर खान की 'दंगल' की कमाई 1,21,000 पाउंड रही थी.

हमें तो पता था, 'दंगल' धाकड़ कमाई करेगी...

इन आंकड़ों को ट्विटर पर बताया जा रहा है...

 

 

वैसे 'रईस' अपनी शुरुआती टेस्ट में तो पास हो गई है. देखने वाली बात ये है कि क्या आने वाले दिनों में इसका जलवा बरकरार रहेगा!

Advertisement
Advertisement