scorecardresearch
 

रकुल ने करवाया फोटोशूट, लोगों ने दी सही से कपड़े पहनने की सलाह

रकुल की ये फोटो मैगजीन मैक्सिम इंडिया के कवर पेज पर छपी थी. हाल ही में रकुल ने इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर की. उनके फैन्स ने इस फोटो की काफी तारीफ भी की, लेकिन वो ट्रोलर्स की नजरों से भी नहीं बच सकीं.

Advertisement
X
रकुल प्रीत सिंह
रकुल प्रीत सिंह

'अय्यारी' की एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. रकुल ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उन्हें ट्रोलर्स ने घेर लिया है.

रकुल की ये फोटो मैगजीन मैक्सिम इंडिया के कवर पेज पर छपी थी. हाल ही में रकुल ने इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर की. उनके फैन्स ने इस फोटो की काफी तारीफ भी की, लेकिन वो ट्रोलर्स की नजरों से भी नहीं बच सकीं. कई लोगों ने उनकी इस फोटो पर तरह-तरह के कमेंन्ट किए. 

Another one ❤️ @maxim.india

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet) on

 

किसी ने लिखा कि उनका दिमाग खराब हो गया है, किसी ने उनको कहा कि वो ऐसी फोटो लगा पैसे के लिए खुद को एक्सपोज कर रही हैं. एक शख्स ने तो उन्हें ढंग के कपड़े पहनने की सलाह भी दे डाली.

Advertisement

अय्यारी के सीन्स पर रक्षा मंत्रालय को आपत्ति, बदलाव के बाद ही होगी रिलीज

हालांकि रकुल को ट्रोलर्स के कमेंट्स से कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने उस फोटोशूट की एक और फोटो शेयर करते हुए लिखा 'Another one'. इंस्टाग्राम पर इस फोटो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

आखिर 'पद्मावत' से डरे 'अय्यारी' के निर्माता, बदल दी फिल्म की रिलीज

फिलहाल रकुल प्रीत फिल्म 'आय्यारी' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. फिल्म 16 फरवरी को रिलीज की जाएगी. फिल्म में रकुल के अपोजिट सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं. फिल्म में मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह भी अन्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन नीरज पांडेय ने किया है.

Advertisement
Advertisement