scorecardresearch
 

दुपुर ठाकुरपो-2 का नया वीडियो वायरल, बोल्ड अंदाज में मोनालिसा

मोनालिसा ने अपनी आने वाली वेब सीरीज दुपुर ठाकुरपो 2 का नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
X
मोनालिसा
मोनालिसा

भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री मोनालिसा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. जल्द ही वो दुपुर ठाकुरपो 2 (Dupur Thakurpo) में झूमा बोदी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. यह एक वेब सीरीज है. हाल ही में इसका नया प्रोमो वीडियो वायरल हुआ है.

मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेब सीरीज का एक वीडियो शेयर किया है जो काफी चर्चा में है. वीडियो में एक टेलर को उनकी कद-काठी का नाप लेते हुए और एक बर्फ के टुकड़े को उनके बदन पर फिसलते व पिघलते हुए दिखाया गया है.

Can #JhumaBoudi have a bad time when Kinky is around? Watch out for #DupurThakurpo Season 2, streaming now on #Hoichoi. @hoichoi.tv @svfsocial

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

बता दें कुछ दिन पहले वेब सीरीज का एक और वीडियो वायरल हुआ था. बंगाली भाभी के अवतार में दर्शक उन्हें बहुत पसंद कर रहे हैं. मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों का जाना-पहचाना नाम हैं और लोग उन्हें फॉलो करते हैं.

Advertisement

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का वीडियो वायरल, दिखीं बोल्ड अंदाज में

मोनालिसा के डांस को भी काफी पसंद किया जाता है. मोनालिसा बिगबॉस के 10वें भाग से ज्यादा पॉपुलर हुईं. समय-समय पर वो डांस कर सभी को इंटरटेन करती रहती थीं. इस दौरान कई दफा होस्ट सलमान खान ने भी उनके डांस की तारीफ की थी.

Advertisement
Advertisement