scorecardresearch
 

वेलेंटाइन डे पर बी-टाउन के 'सिंगल सेलेब्स' को पार्टी देंगे करण जौहर!

खबर है कि बॉलीवुड के सिंगल सेलेब्स के लिए करण जौहर 14 फरवरी को ग्रैंड पार्टी का आयोजन करने वाले हैं.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

वेलेंटाइन डे महज 1 दिन दूर है. बॉलीवुड सेलेब्स में भी इस दिन का खास क्रेज देखने को मिलता है. हर कोई वेलेंटाइन डे के दिन अपने पार्टनर के साथ पार्टी प्लान कर रहा है. लेकिन जो सिंगल हैं उनका क्या? खबर है कि बॉलीवुड के सिंगल सेलेब्स के इसी दर्द को दूर करने के लिए करण जौहर 14 फरवरी को ग्रैंड पार्टी का आयोजन करने वाले हैं.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फेमस डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर करण जौहर पिछले साल की तरह इस बार भी वेलेंटाइन डे के दिन शानदार पार्टी होस्ट करने वाले हैं. हालांकि अभी इसका पता नहीं चला है कि पार्टी में कौन-कौन गेस्ट इंवाइटेड होंगे.

करण जौहर को नोटिस, हो सकती है 5 साल की जेल!

बता दें, पिछले साल करण की पार्टी में कई सारे सेलेब्स स्पॉट किए गए थे. सुशांत सिंह, मलाइका अरोड़ा खान, सोनाक्षी सिन्हा, कटरीना कैफ, अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर, जैकलीन और हर्षवर्धन राणे शामिल थे. इन सभी सितारों के बीच सारा अली खान की अपीयरेंस हाईलाइट में रही थीं. जाह्ववी कपूर इस पार्टी का हिस्सा नहीं थीं.

Advertisement

अगर यह वेलेंटाइन पार्टी इस साल भी होती है तो देखना मजेदार होगा कि कौन-कौन से सेलेब्स हिस्सा लेते हैं. कुछ दिन पहले ही करण जौहर ने अपने बच्चों रूही और यश की बर्थडे पार्टी रखी थी. जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की थी.

रणबीर कपूर को बॉउंड्री नहीं पता, करण ने बताया- बिना पूछे चेक किया था मेरा फोन

करण जौहर के सभी बॉलीवुड एक्टर्स के साथ अच्छे रिलेशन हैं. जिसका सबूत उनकी पार्टियों में आए मेहमानों से मिलता है. एक इंटरव्यू में शादी के सवाल पर करण कहते हैं कि मैं फिलहाल किसी तरह के रिलेशनशिप के लिए तैयार नहीं हूं, मैं अपनी आजादी एंजॉय कर रहा हूं. मेरे लिए शादी बड़ी ना है. मेरी जिंदगी के सूनेपन को मेरी मां पूरा करती हैं. मैं सिंगल रहकर खुश हूं.

Advertisement
Advertisement