scorecardresearch
 

'शिवाय' के कुछ सीन लीक, केआरके पर हो सकता है केस

विवादों से चर्चित कमाल आर खान ने एक बार फिर ऐसा कुछ कर दिया जिसके चलते वे कॉन्ट्रोवर्सी में आ गए हैं. इस बार कमाल आर खान ने ट्वीट करके बताया कि उन्होंने रिलीज से पहले ही अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' देख ली है.

Advertisement
X
शिवाय
शिवाय

कमाल ने ट्विटर पर फिल्म देखते हुए छोटे वीडियो ट्विटर पर शेयर कर रहे थे. केआरके ने 'शिवाय' का 11 सेकंड का वीडियो शेयर किया था. हालांकि, बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया. इतना ही नहीं, वे ट्विटर पर फिल्म का जमकर मजाक भी बना रहे हैं. जानकारी के मुताबिक 'शिवाय' मेकर्स की ओर से केआरके के खिलाफ कानूनी कदम उठाने की बात कही है.

कमाल यह फिल्म दुबई के VOX Cinemas में बैठकर देख रहे थे और इसकी जानकारी थियेटर प्रबंधन को हो गई. इसके बाद VOX Cinemas ने अपने ट्वीटर हैंडल से लिखा, 'केआरके. हमें मालूम है कि आप शिवाय देखकर रोमांचित हो उठे हैं. मगर सिनेमा हॉल में बैठकर रिकॉर्डिंग करने पर सख्त पाबंदी है.'

तो वही अपने दूसरे ट्विट में कमाल ने लिखा है 'अगर फिल्म 'शिवाय ' बॉक्स ऑफिस पर चलती है तो मैं अजय देवगन के ऑफिस में पूरी जिदंगी ऑफिस ब्वॉय बनकर काम करूंगा'.
रिलायंस एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर कमाल के इस ट्वीट का स्क्रीन शॉट पोस्ट किया गया. साथ में लिखा गया 'हम इस बारे में कानूनी कार्रवाई करेंगे.'
देखें कमाल के ट्वीट...


Advertisement
Advertisement