scorecardresearch
 

इस बार का 'प्रेम' कुछ अलग तरह का है: सलमान खान

सूरज बड़जात्या की फिल्मों में 'प्रेम' नाम का हीरो हमेशा से ही एक आइडियल शख्स रहा है. उसे तो अच्छाई की मूरत जैसा दिखाया गया है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

सूरज बड़जात्या की फिल्मों में 'प्रेम' नाम का हीरो हमेशा से ही एक आइडियल शख्स रहा है. उसे तो अच्छाई की मूरत जैसा दिखाया गया है. ऑडियंस ने हमेशा ही 'प्रेम' की सादगी और भोलेपन को सराहा है. लेकिन सूरज बड़जात्या की लेटेस्ट फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में इस प्रथा को तोड़ दिया गया है.

सलमान खान ने हाल ही में इस राज का खुलासा किया कि इस बार का प्रेम हरामी टाइप है. इस फिल्म में सलमान का डबल रोल है. इनमें से एक सलमान उर्फ 'प्रेम' क्रिमिनल बना है .

सलमान ने खुद बताया कि शूटिंग के दौरान वो ये सोचने पर मजबूर हो गए थे कि सूरज बड़जात्या की फिल्म में ये ऐसे वैसे डायलॉग कहां से आ गए!

खैर जो भी हो, सलमान के फैन्स को उनके सारे एक्सपेरिमेंट्स पसंद आते ही हैं. देखना यह है कि इस बार 'प्रेम' का नया अवतार ऑडियंस को कितना पसंद आएगा.

Advertisement
Advertisement