कई फिल्मों में सलमान खान के प्रेम किरदार को अकसर इन फिल्मों की एक्ट्रेस को रिझाते, मनाते और तंग करते हुए देखा गया है. सूरज बड़जात्या ने भी अपनी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में प्रेम बने सलमान के इस किरदार को जिंदा कर दिया है जिसमें वह अपनी लव लेडी को मनाते नजर आ रहे हैं.
प्रेम मैथिली (सोनम कपूर) को 'जब तुम चाहो' में मनाते नजर आ रहे हैं. इस गाने में सोनम सलमान से शिकायत करती नजर आ रही हैं और सलमान एक कागज पर कुछ लिखने में व्यस्त दिख रहे हैं.
'जब तुम चाहो' गाने को गाया है पलक मुच्छल, मोहम्मद इरफान और दर्शन रावल ने. 12 नवंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में सलमान और सोनम कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, अरमान कोहली और स्वरा भास्कर भी अहम किरदार में नजर आएंगे.
देखें फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का 'गाना जब तुम चाहो':