scorecardresearch
 

FilmWrap: KBC नहीं इस शो ने किया TRP पर राज,हिना ने साउथ की हीरोइनों का उड़ाया मजाक

जानें बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में आज और क्या रहा खास...

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन, हिना खान
अमिताभ बच्चन, हिना खान

जानें बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में आज और क्या रहा खास...

बिग बॉस में हिना खान ने साउथ की हीरोइनों के मोटापे का मजाक उड़ाया, मिला ऐसा जवाब

हिना खान जब से बिग बॉस के घर में गई हैं सुर्खियों में बनी हुई हैं. वह घर में और बाहर दोनों ही जगहों पर आलोचनाओं का शिकार हो रही हैं. अब साउथ की हीरोइनों पर किए उनके एक बयान पर हंगामा हो गया है. इसके बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री की हीरोइनों ने ट्विटर पर हिना को आड़े हाथ लिया है.

न KBC न Bigg Boss, इस शो ने किया टीआरपी पर राज

बार्क की 41 वें हफ्ते की रेटिंग आ गई है और इस बार जबरदस्त बदलाव इस लिस्ट में देखने को मिल रहे हैं. KBC को मात देकर इस लिस्ट में सास-बहू शोज ने शानदार एंट्री मारी है. वहीं अर्बन रेटिंग में जहां केबीसी ने टॉप किया है तो वहीं रुरल क्षेत्र के दर्शकों जीटीवी का एक पुराना शो काफी पसंद आ रहा है. पिछले कई हफ्तों से टॉप पर राज करने वाला शो केबीसी कहां है इस लिस्ट में और क्या रहा बिग बॉस 11 का हाल. जानें, यहां...

Advertisement

कॉमेडियन मल्लिका ने अक्षय की 5 साल की बेटी को विवाद में घसीटा, लिखा- ऐसा होता तो...

एक रिएलिटी शो के सेट पर अक्षय कुमार द्वारा किए गए कमेंट के कारण मल्लिका दुआ पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बनी हुई हैं. उन्होंने ब्लॉग लिखकर अपने मन की बात शेयर की है और इसमें अक्षय की बेटी नितारा का नाम भी घसीटा है.

नायरा ने मनाया बॉयफ्रेंड मोहसिन का Birthday, पार्टी में ऐसे की मस्ती

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के कार्तिक यानि मोहसिन खान का 26 अक्टूबर को जन्मदिन था. उनके इस दिन को खास बनाने के लिए इंडस्ट्री के उनके फ्रैंड्स ने शानदार पार्टी रखी. जिसमें टीवी से जुड़ी कई हस्तियां शामिल थीं. लेकिन सबकी नजरें मोहसिन की गर्लफ्रेंड शिवांगी यानि नायरा पर टिकी थीं.

प्रभास की फीस सुनकर ही पीछे हट गए करण जौहर, पढ़ें ऐसे 7 मामले

बाहुबली फेम प्रभास को साइन करना सबकी बस की बात नहीं है. बाहुबली की सफलता के बाद प्रभास का स्टारडम इतना बड़ा हो गया है कि कई बड़े प्रोड्यूसर उनकी फीस चुकाने में असमर्थ नजर आ रहे हैं. चर्चा है कि बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर्स में शुमार करण जौहर भी प्रभास की भारी-भरकम फीस की वजह से उन्हें अपनी फिल्म में शामिल नहीं कर पाएं. दरअसल प्रभास ने करण से 20 करोड़ की मोटी रकम मांग ली. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, करण साउथ के इस सुपरस्टार को हिंदी फिल्म में लॉन्च करना चाहते थे, लेकिन वो प्रभास की फीस चुकाने में असमर्थ हैं. पढ़ें ऐसे कुछ और मामले...

Advertisement
Advertisement