scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड को करना था इंप्रेस, तो लीक कर दिए इस शो के एपिसोड

गेम ऑफ थ्रोन्स की दीवानगी अमेरिका में भी नहीं, देश में भी गजब की है. बेंगलुरू के चार युवाओं ने इसे समय से पहले देखने के लिए लीक कर दिया. अब उन पर कानूनी कार्रवाई चल रही है.

Advertisement
X
Game of Thrones
Game of Thrones

पॉपुलर टीवी सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स के अगले सीजन के लिए युवाओं में गजब की दीवानगी रही. लेकिन चार आईटी प्रोफेशनन्स इस हद तक चले गए कि उन्होंने इसे गैर कानूनी रूप से रिलीज कर दिया. 11 अगस्त को अलग-अलग कंपनी के कर्मचारियों से बातचीत के बाद इन चारों को गिरफ्तार किया गया है.

25 अगस्त को रिलीज हो रहीं हैं चार फिल्में, कौन देगी 'टॉयलेट' को टक्कर

ये प्रोफेशनल्स सातवें सीजन के चौथे एपिसोड को देखने के लिए बेचैन थे. इनमें से आलोक शर्मा नाम एक आरोपी ने तो इस लीक एपिसोड को अपनी गर्लफ्रेंड को भी भेज दिया. हालांकि, पुलिस को अपनी जांच में ऐसा कोई सुराग नहीं मिला कि इन युवाओं ने पैसे कमाने के उद्देश्य से इस एपिसोड को लीक किया है. बेंगलुरू के ये चार युवा कोर्ट में पेश हुए थे. इन्हें सात दिन के लिए सायबर सेल की कस्टडी में भेजा गया है.

Advertisement

'टॉयलेट' से मोदी सरकार का नाम जोड़ने पर महिला पत्रकार ट्रोल, बचाव में स्वरा के तल्ख ट्वीट

जांच में बताया गया कि एक आरोपी की गर्लफ्रेंड भी इस एपिसोड को देखने के लिए उत्साहित थी. आरोपी ने उसे लीक किया एपिसोड भेज दिया और वहां से ये अन्य जगह सर्कूलेट हो गया. साथ ही किसी ने इसे ऑनलाइन भी अपलोड कर दिया. पुलिस इसकी जांच कर रही है कि इस आईपी से इसे अपलोड किया गया है.

बता दें कि गेम ऑफ थ्रोन्स के सातवें सीजन के अधिकतर हिस्से में 'दीवार' के पार 'व्हाइट वॉकर्स' को जिंदा पकड़ने के लिए जाते हुए जॉन और उसकी टीम को दिखाया गया है. इसके अलावा सिर्फ डैनी-टिरियन और सान्सा और आर्या स्टार्क के बीच बातचीत दिखाई गई है.

 

Advertisement
Advertisement