scorecardresearch
 

'मस्तीजादे' के किरदारों का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'मस्तीजादे'  अपने बोल्ड कंटेंट की वजह से सुर्खियों में है और इसके पोस्टर जो रिलीज किए जा रहे हैं, उनसे फिल्म के तेवर एकदम साफ हो जाते हैं. सनी लियोन लीड रोल में हैं और वे डबल रोल में भी हैं.

Advertisement
X
फिल्म 'मस्तीजादे'
फिल्म 'मस्तीजादे'

फिल्म 'मस्तीजादे' अपने बोल्ड कॉन्टेंट की वजह से सुर्खियों में है और इसके पोस्टर जो रिलीज किए जा रहे हैं, उनसे फिल्म के तेवर एकदम साफ हो जाते हैं.

सनी लियोन लीड रोल में हैं और वह डबल रोल में भी हैं. यानी डबल धमाल. फिल्म में वह लिली और सेक्सी लैला के किरदार में नजर आएंगी.

फिल्म में वीरदास आदित्य चोटिया के रोल में हैं जबकि तुषार कपूर सनी केले का किरदार निभा रहे हैं.

अब आप इनके नाम से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म किस कदर बोल्ड रहने वाली है, और जबरदस्ट एडल्ट कॉमेडी की उम्मीद की जा सकती है.

फिल्म का मिलाप झावेरी ने डायरेक्ट किया है और 4 दिसंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement