scorecardresearch
 

सनी लियोन की फिल्म 'मस्तीजादे' को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी

अपनी लाजवाब कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर अभिनेता रितेश देशमुख का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म 'मस्तीजादे' को आखिकार सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल गया.

Advertisement
X
Sunny leone
Sunny leone

अपनी लाजवाब कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर अभिनेता रितेश देशमुख का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म 'मस्तीजादे' को आखिकार सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल गया.

रितेश ने ट्विटर पर को स्टार सनी लियोन , वीर दास, तुषार कपूर, फिल्म के निर्देशक मिलाप जावेरी और निर्माता प्रीतीश नंदी और रंगिता नंदी सहित 'मस्तीजादे' के सभी सदस्यों को सर्टिफिकेट मिलने की बधाई दी. रितेश ने ट्वीट में लिखा, 'फिल्म 'मस्तीजादे' को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने की बधाई हो.'

ऐसी खबरें थी कि फिल्म को अपने बोल्ड के चलते सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म मई में रिलीज करने की इजाजत नहीं दी थी. फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहीं सनी लियोन भी बोर्ड से हरी झंडी मिलने की खबर से उत्साहित हैं. सनी लियोन ने ट्विटर पर लिखा, 'जिन लोगों ने भी हमसे कहा कि ऐसा नहीं होगा! उनसे यही कहूंगी कि 'मस्तीजादे' का विश्वास और दृढ़निश्चय छा गया.

Advertisement

उन्होंने लिखा, 'मेरे उत्साह की कोई सीमा नहीं है. 'मस्तीजादे' दुनियाभर में रिलीज होने के लिए तैयार है.'

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement