सनी लियोन की अदाओं के दीवानों के लिए एक अच्छी खबर है. बॉलीवुड की यह बिंदास बाला सेक्स कॉमेडी पर आधारित अपनी आगामी फिल्म 'मस्तीजादे' में अपने फैंस को डबल डोज देने वाली हैं. दरअसल, फिल्म में सनी लियोन डबल रोल में नजर आने वाली हैं. जाहिर तौर पर सनी के फैंस के लिए यह बोनस बोनांजा है.
बताया जाता है कि फिल्म में दोनों जुड़वा बहनों का किरदार अलग-अलग है. इनमें एक बहुत ही बोल्ड है, जबकि दूसरी रूढ़िवादी विचारों की है. सनी लियोन का कहना है कि वह जुड़वा बहनों के किरदार को लेकर बहुत उत्सुक हैं और उन्हें उम्मीद है कि दर्शक उनके रोल को पसंद करेंगे.
वैसे सनी का बोल्ड अंदाज पहले ही उनके फैंस को पसंद आता रहा है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि एक रूढ़िवादी लड़की के किरदार में सनी किस हद तक सफल होती हैं. 'मस्तीजादे' को मिलाप जावेरी डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि फिल्म में सनी लियोन के अपोजिट तुषार कपूर और वीर दास को कास्ट किया गया है.
देखें, जुड़वा अवतार के लिए सनी की तैयारी का वीडियो:
देखें, 'मस्तीजादे' का टीजर: