scorecardresearch
 

फिल्म 'ढिशूम' के गाने पर डांस करके फंसी जैकलीन, केस दर्ज

फिल्म 'ढिशूम' के एक गाने को लेकर जैकलीन पर केस दर्ज किया गया है. इस गाने के वीडियो में जैकलीन कृपाण को अपनी कमर पर बांधे हुए नजर आ रही हैं. कृपाण सिख धर्म के पांस अहम चिन्हों में से एक है.

Advertisement
X
फिल्म 'ढिशूम' के गाने में जैकलीन और जॉन
फिल्म 'ढिशूम' के गाने में जैकलीन और जॉन

आने वाली बॉलीवुड फिल्म 'ढिशूम' के एक नए गाने को लेकर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ जिला अदालत में अपराधिक शिकायत दर्ज करवाई गई है.

याचिकाकर्ता वकील रविंदर सिंह बस्सी ने कहा कि गाने में जैकलीन ने कम कपड़े पहने हुए हैं और कमर पर कृपाण लटका रखी है. यह सिख धर्म के प्रतीकों का अपमान है.

वकील रविंदर सिंह ने जैकलीन के साथ फिल्म के निर्माता-निर्देशक, यूटी एसएसपी और थाना सेक्टर - 34 के एसएचओ को भी प्रतिवादी बनाया गया है. अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए शिकायतकर्ता को प्रांरभिक गवाही के लिए 1 जुलाई की तारीख निर्धारित की गई है.

दरअसल इस गाने का विवाद जैकलीन से जुड़ा हुआ है . इस गाने के वीडियो में जैकलीन कृपाण को अपनी कमर पर बांधे हुए नजर आ रही हैं. कृपाण सिख धर्म के पांस अहम चिन्हों में से एक है. जैकलीन द्वारा इस तरह कृपाण को पहनना सिख धर्म से जुड़े लोगों की भावनाओं को आहत करने का मसला बन गया है.

Advertisement

जैकलीन फर्नांडिस, वरुण धवन और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'ढिशूम' 29 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.

'ढिशूम' का नया गाना 'सौ तरह के':

 

Advertisement
Advertisement