scorecardresearch
 

डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' की जज बनेंगी जैकलीन फर्नांडिस

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस जाने माने डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के जज के रूप में नजर आएंगी.

Advertisement
X
जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन फर्नांडिस

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस छोटे पर्दे पर डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. खबर है कि जैकलीन सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के जज के रूप में नजर आएंगी.

सूत्रों का कहना है कि जैकलीन ने हाल ही में शो के प्रोमो की शूटिंग भी की है. इस शो के पिछले सीजन में शाहिद कपूर और लॉरेन सहित करण जौहर और गणेश हेगड़े नजर आए थे. लेकिन इस सीजन में जैकलीन शाहिद को रिप्लेस करती नजर आएंगी. वहीं लॉरेन इस शो से बाहर हो सकती हैं और करण और हेगड़े वापस दिखाई दे सकते हैं.

‘झलक दिखला जा’ के इस नौवे सीजन का प्रसारण 'इंडियाज गॉट टैलेंट' की जगह पर किया जाएगा. इस बार इस शो में करिश्मा तन्ना, सोनाली रावत, अर्जुन बिजलानी और हेली शाह जैसे सितारे हिस्सा लेगें. वहीं, खबर हैं कि 'बिग बॉस' के विनर गौतम गुलाटी को भी इस शो के लिए अप्रोच किया गया है लेकिन उनका इस शो का हिस्सा बनना अभी तय नहीं है.

Advertisement
Advertisement