scorecardresearch
 

सेंसर बोर्ड का नया फरमान, स्क्रीन पर नंबर दिखाने से पहले लो NOC

सेंसर बोर्ड ने पर्दे पर फोन नंबर्स दिखाने को लेकर एक नया रूल पास किया है. ये फिल्म मेकर्स के लिए समस्या होगी तो आम लोगों को चैन मिलेगा...

Advertisement
X
Dear Zindagi : Representaional Image
Dear Zindagi : Representaional Image

सेंसर बोर्ड ने जो नया रूल पेश किया है, वह फिल्म मेकर्स के लिए थोड़ी समस्या को बढ़ाने वाला है. दरअसल, बोर्ड ने तय किया है कि अब से बिना NOC लिए स्क्रीन पर मोबाइल नंबर्स नहीं दिखाए जाएंगे. वैसे इस फैसले से उन लोगों को राहत जरूर मिलेगी जिनके नंबर महज तुकबंदी के आधार पर पर्दे पर दिख जाते थे.

नंबर लेने वाले होते थे परेशान

अभी तक जो नंबर्स स्क्रीन पर दिखाए जाते थे, उनको लेकर थोड़ा बहुत विवाद उठ ही जाता था. दरअसल, रैंडम नंबर दिखाने के चक्कर में कई बार किसी व्यक्त‍ि का नंबर तमाम दर्शकों में सर्कुलेट हो जाता था. इससे नंबर वाले व्यक्त‍ि को सभी फोन करते थे जिससे भले ही कुछ समय के लिए, लेकिन उनकी लाइफ डिस्टर्ब हो ही जाती थी.

अब फिल्मों में सेक्स सीन पर नहीं चलेगी कैंची, ये है सेंसर बोर्ड का नया प्लान

Advertisement

बोर्ड ने उठाया कदम

डीएनए की एक खबर के मुताबिक, स्क्रीन पर दिखने वाले नंबर से परेशान होने वाले लोगों की शिकायतों के आधार पर सेंसर बोर्ड की ओर से ये कदम उठाया गया है. इसके अनुसार, जो भी नंबर अब से पर्दे पर दिखाया जाएगा, उसके लिए नंबर के मालिक से NOC लेना होगा.

हालांकि गौर करने वाली बात ये भी है कि आज कल स्क्रीन पर मोबाइल नंबर अवल तो दिखाए नहीं जाते या फिर इनको 10 की बजाय कम अंकों का बताया जाता है. या सीरीज ही बदल दी जाती है.

ऑनलाइन चलेगी सेंसर बोर्ड की कैंची...

IIFA से नाराज सेंसर बोर्ड चीफ

वहीं सीबीएफसी चीफ पहलाज निहलानी ने IIFA के आयोजकों को कार्यक्रम के दौरान उनका मजाक बनाने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है. निहलानी ने आरोप लगाया है कि एक्ट के दौरान रितेश देशमुख और मनीष पॉल ने उनकी तस्वीरों का दुरुपयोग किया है और उन्हें वॉचमैन भी कहा है.

नोटिस में आईफा आयोजकों से माफी मांगने के लिए कहा है. साथ ही ऐसी हरकत भविष्य में ना करने के वादा की भी मांग की है. नोटिस में इस बात की भी शिकायत की गई है कि साल 2016 में भी एक एक्ट के दौरान फरहान अख्तर और शाहिद कपूर ने उन पर अपमानजनक टिप्पणी की थी और ऐसे एक्ट्स पर रोक लगनी चाहिए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement