scorecardresearch
 

कराची एयरपोर्ट पर फिल्म निर्देशक कबीर खान को दिखाए गए जूते, लगे SHAME-SHAME के नारे

'बजरंगी भाईजान’ के निर्देशक कबीर खान ने मंगलवार को कराची पहुंचे जहां पर उनका जमकर विरोध हुआ.

Advertisement
X
कबीर खान
कबीर खान

'बजरंगी भाईजान' के निर्देशक कबीर खान मंगलवार को कराची पहुंचे. वहां एयरपोर्ट पर कबीर खान के साथ बदसलूकी की गई और जूते दिखाए गए. पाकिस्तान-विरोधी फिल्म बनाने का आरोप लगाकर कबीर खान के खिलाफ कराची एयरपोर्ट पर नारे लगाए गए. एयरपोर्ट पर कबीर खान के खिलाफ लोगों ने 'शेम-शेम' के नारे लगाए.

कबीर खान कराची में एक इवेंट में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इवेंट खत्म होने के बाद जब कराची से लाहौर जाने के लिए कबीर खान एयरपोर्ट पहुंचे लोग उनका विरोध प्रदर्शन करने लगे और नारे लगाए. वहां विरोध कर रहे लोगों ने उन्हें जूते भी दिखाए. जब तक कबीर खान एयरपोर्ट में अंदर नहीं चले गए तबतक विरोध होता रहा.

कबीर खान ने कहा,'फिल्म 'फैंटम' में दोनों देशों के कुछ समूहों को दिखाया गया है, जो हमेशा लोगों से लोगों के बीच संपर्क कराने की कोशिश करते हैं.' उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि जब भी कहीं आतंकवादी हमला होता है तो दोनों देशों की मीडिया हंगामा खड़ा करती है, जो लोगों की धारणा बनी हुई है.'

Advertisement

फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में हर्षाली मल्होत्रा ने पाकिस्तानी किरदार निभाया है. फिल्म 'फैंटम' 2008 के मुंबई आतंकी हमले पर आधारित है, जिसमें पाकिस्तानी आतंकवादियों को दोषी ठहराया गया था. उन्होंने कहा, 'फिल्म 'फैंटम' में दोनों देशों के कुछ समूहों को दिखाया गया है, जो हमेशा लोगों से लोगों के बीच संपर्क कराने की कोशिश करते हैं.' उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि जब भी कहीं आतंकवादी हमला होता है तो दोनों देशों की मीडिया हंगामा खड़ा करती है, जो लोगों की धारणा बनी हुई है.'

Advertisement
Advertisement