scorecardresearch
 

सलमान खान-शाहरुख खान को छोड़ा पीछे, इस मामले में आगे निकलीं आल‍िया भट्ट

आलिया भट्ट फिल्मों के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी अगली कतार में शामिल हो चुकी हैं. इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में उन्होंने बॉलीवुड कई सितारों को पछाड़ दिया है. 

Advertisement
X
आल‍िया भट्ट PHOTO: इंस्टाग्राम
आल‍िया भट्ट PHOTO: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस आल‍िया भट्ट अपनी शानदार परफॉर्मेंस से लगातार फैंस को सरप्राइज कर रही हैं. उन्होंने टॉप एक्ट्रेस की रेस में खुद की जगह बना ली है. आल‍िया सोशल मीड‍िया पर भी काफी एक्ट‍िव रहती हैं. यही वजह है कि उनके इंस्टाग्राम पर 30 मिल‍ियन फॉलोअर हो गए हैं. आल‍िया भट्ट ने इस खुशी को एक वीड‍ियो में शेयर किया है.

आल‍िया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर 30 मिल‍ियन फॉलोअर हो गए हैं. हालांकि फॉलोअर्स की रेस में आल‍िया से अभी दीप‍िका पादुकोण आगे हैं. दीप‍िका के 33 मिल‍ियन फॉलोअर हैं. लेकिन आल‍िया ने इस रेस में कटरीना कैफ और दूसरे तमाम सितारों को पछाड़ द‍िया है. कटरीना के अब तक 19 मिल‍ियन फॉलोअर हैं. वहीं बॉलीवुड के बड़े स्टार्स सलमान खान और शाहरुख खान के फॉलोअर्स पर नजर डालें तो सलमान खान के अब तक 21 मिल‍ियन फॉलोअर्स हैं. जबकि शाहरुख खान के फॉलोअर्स की संख्या 16 मिल‍ियन है.

Advertisement

View this post on Instagram

Its been a WONDERFUL journey so far.. But but it's justtttt the beginning 😇💃.. 30M ❤️

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

आल‍िया भट्ट ने 30 मिल‍ियन फॉलोअर्स होने की खुशी में एक वीड‍ियो शेयर करके शुक्र‍िया कहा है. वीड‍ियो में आल‍िया की पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से लेकर 2019 में र‍िलीज होने वाली कलंक तक के सीन हैं. वीड‍ियो में आल‍िया की फिल्मों के मेकिंग सीन्स भी शामिल किया गया है.

View this post on Instagram

And it’s here.. Full link in bio. #gharmorepardesiya 💃💃💃💃💃

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

आल‍िया भट्ट का गाना 'घर मोरे परदेसिया' इन द‍िनों चर्चा में है. ये उनकी आने वाली फिल्म कलंक का गाना है. गाने में पहली बार आल‍िया क्लास‍िकल डांस स्क‍िल द‍िखाते हुए नजर आ रही हैं. गाने को श्रेया घोषाल और वैशाली माडे ने गाया है. म्यूजिक प्रीतम ने दिया है. गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. रेमो डिसूजा ने गाने को कोरियोग्राफ किया है.

Advertisement
Advertisement