'प्यार का पंचनामा' फेम एक्टर कार्तिक आर्यन का करियर तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है. पिछले साल आई उनकी मूवी 'सोनू के ट्वीटी की स्वीटी' से उनके करियर को गति मिली. बची कसर लुका छुपी ने पूरी कर दी. सफलता की बुलंदियों को एंजॉय कर रहे कार्तिक के पास कई अच्छे मूवी के ऑफर्स हैं. दिनोंदिन उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ रही है.
इसका अंदाजा इसी बात से लगता है कि कार्तिक के लिए भारी संख्या में लड़कियों के रिश्ते आ रहे हैं. एक इंटरव्यू में मैरिज प्रपोजल पर बोलते हुए कार्तिक ने बताया कि उनकी मां के पास एक्टर की शादी के कई प्रस्ताव आ रहे हैं. जिसके बारे में जानकर वे शर्मिंदा हो जाते हैं. बकौल कार्तिक- ''रिश्ते आते रहते हैं शादी के लिए. मम्मी को फोन आते हैं कभी तो.''
एक खास शादी के प्रस्ताव का जिक्र करते हुए कार्तिक ने बताया, ''एक बार तो एक शख्स ने सीधे मेरी मां को फोन किया. हम उसे नहीं जानते थे. पता नहीं कैसे उसे मेरी मां का नंबर मिला. उसने फोन करके कहा, कार्तिक की शादी करानी है मेरी बहन से. तब मेरी मां ने कहा कि कार्तिक अभी शादी करने को तैयार नहीं है. वो अपने करियर पर फोकस कर रहा है. और वैसे भी मैं आपको नहीं जानती हूं.''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Post #GudduKiBidaai 😂 now its time for #KartikKiBidaai #SajanGharMainChali #AllSet ...🤫❤️
कार्तिक ने बताया मेरी मां के मना कहने पर भी वो शख्स नहीं माना. उसने कहा- ''अगर अभी नहीं कर रहा है तो भी चलेगा. 4 साल बाद भी हो चाहे, आप अभी से ब्लॉक कर लो. उस शख्स ने ऐसे रिश्ता ब्लॉक करने को कहा जैसे कोई एडवांस बुकिंग हो.''