scorecardresearch
 

IIFA में क्यों नहीं मिला आमिर खान की दंगल को कोई अवॉर्ड, ये रहा पूरा सच

सभी को उम्मीद थी कि आमिर खान की दंगल को इस साल IIFA में सबसे ज्यादा अवॉर्ड मिलेंगे लेकिन इसका तो कहीं नाम ही नहीं था. ऐसा क्यों...

Advertisement
X
आमिर खान दंगल के सीन में
आमिर खान दंगल के सीन में

आमिर खान की दंगल को जिस तरह तारीफ मिली और जैसे फिल्म ने धाकड़ कमाई की, उससे लग रहा था कि हाल में हुए IIFA में फिल्म ही छाई रहेगी. लेकिन नतीजे इससे उलट ही रहे.

ऐसे सभी आमिर और उनकी फिल्म की उपेक्षा करने के लिए सभी IIFA के आयोजकों की आलोचना कर रहे थे. सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने तो इसे अंतर्राष्ट्रीय तमाशा तक कह दिया. बात बढ़ती देखकर अब दंगल को अवॉर्ड नहीं दिए जाने पर IIFA के आयोजकों की ओर से मामले में सफाई दी गई है.

IIFA 2017: सलमान की लव लेडीज यूलिया या कटरीना में से किसका रहा जलवा

क्या कह रहे हैं IIFA के आयोजक

अवॉर्ड्स पर उठ रहे सवालों पर IIFA के आयोजकों ने कहा है कि दंगल के निर्माताओं ने 18वें आईफा अवॉर्ड्स के लिए अपनी फिल्म को नॉमिनेट ही नहीं करवाया था. आयोजकों के हवाले से कहा गया है- हमारी ओर से IIFA के फॉर्म को विभिन्न प्रोडक्शन हाउस में भेजा जाता है. वे इसे भरकर वापस भ्रेजते हैं और इनके बेस पर वोटिंग करवाई जाती है. लेकिन दंगल के निर्माताओं ने फिल्म का फॉर्म भरकर हमें भेजा ही नहीं.

Advertisement

IIFA 2017 में रहा इन स्टार्स का फ्लॉप फैशन

चीन में आमिर का दंगल

आमिर खान की 'दंगल' ने भारत में तो जबरदस्त कमाई की ही थी और इसके बाद चीन के बॉक्स ऑफिस पर भी कमाई के रिकॉर्ड बनाए. वैसे 'दंगल' पहली भारतीय फिल्म है, जिसे चीन में सबसे ज्यादा स्क्रीन्स मिले हैं. 'दंगल' चीन के 7000 स्क्रीन्स में रिलीज हुई थी. वहीं दंगल चीन में पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म भी है.

बच्चन फैमिली ने आखि‍र क्यों IIFA को किया Boycott, क्या सलमान है वजह?

 

 

Advertisement
Advertisement