scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ट्विंकल खन्ना को 'कटप्पा' से हुआ प्यार, ट्विटर पर किया इजहार

ट्विंकल खन्ना को 'कटप्पा' से हुआ प्यार, ट्विटर पर किया इजहार
  • 1/8
अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना को प्यार हो गया है, इस बात से अक्षय को धक्का लग सकता है कि उनकी पत्नी को कोई और पसंद है. आप बहुत ज्यादा सोचने लगे उससे पहले हम आपको बता रहे हैं कि ट्विंकल को फिल्म 'बाहुबली-2' के कटप्पा से प्यार हुआ है.
ट्विंकल खन्ना को 'कटप्पा' से हुआ प्यार, ट्विटर पर किया इजहार
  • 2/8
अब इसे प्यार नहीं तो और क्या कहा जाए कि जबसे ट्विंकल 'बाहुबली-2' देखकर आई हैं तब से अपनी बेटी को कटप्पा कहकर बुला रही हैं. ट्विंकल ने खुद यह बात अपने फैंस के साथ शेयर की.
ट्विंकल खन्ना को 'कटप्पा' से हुआ प्यार, ट्विटर पर किया इजहार
  • 3/8
ट्विंकल ने ट्वीट किया कि बाहुबली देखी और मैं अपनी बेटी को कटप्पा कहकर ही बुला रही हूं जो उसके पिता (अक्षय कुमार) को परेशान करने के लिए काफी है. शायद वो अपनी बेटी को राउडी कहलाना पसंद करेंगे.
Advertisement
ट्विंकल खन्ना को 'कटप्पा' से हुआ प्यार, ट्विटर पर किया इजहार
  • 4/8
इसके बाद ट्विंकल ने ट्वीट किया कि शायद मैं थोड़ी ऑबसेस्ड हूं, लेकिन ये ट्राई करें- 3 बार कटप्पा कहें और फिर आप खुद को रोक नहीं पाएंगे. ये वेफर्स खाने की लत की तरह है.
ट्विंकल खन्ना को 'कटप्पा' से हुआ प्यार, ट्विटर पर किया इजहार
  • 5/8
कटप्पा की तारीफ करते हुए ट्विंकल ने ट्विटर पर उनके बेटे के अकाउंट को टैग कर दिया था. उनके बेटे को टैग करते हुए ट्विंकल ने लिखा,'सर आप शानदार हैं, हमने पार्ट- 1 और 2 देखें. जबर्दस्त सफलता के लिए शुभकामनाएं'.
ट्विंकल खन्ना को 'कटप्पा' से हुआ प्यार, ट्विटर पर किया इजहार
  • 6/8
इसके बाद कटप्पा के बेटे ने ट्विंकल को जवाब देते हुए लिखा,'मैम मैं कटप्पा का बेटा! पापा आपका ट्वीट देखकर काफी खुश हैं. वो राजेश खन्ना जी के बहुत बड़े फैन हैं. आपके परिवार को हमारा सम्मान'
ट्विंकल खन्ना को 'कटप्पा' से हुआ प्यार, ट्विटर पर किया इजहार
  • 7/8
इसके बाद कटप्पा यानी सत्यराज के बेटे सिबिराज ने ट्विंकल को धन्यवाद कहा.
ट्विंकल खन्ना को 'कटप्पा' से हुआ प्यार, ट्विटर पर किया इजहार
  • 8/8
अब हम तो यही कहेंगे कि ये सब देखकर अक्षय कुमार ज्यादा परेशान ना हों.
Advertisement
Advertisement