Shweta Mahara Photos: भोजपुरी इंडस्ट्री में चंद ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने कम उम्र में काफी शोहरत पाई है. इन्हीं चंद स्टार्स में एक श्वेता महारा (Shweta Mahara) भी हैं. श्वेता ने कम वक्त में इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमा लिया है. यहां तक कि वो अपने गानों से खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और पवन सिंह (Pawan Singh) जैसे बड़े सितारों को भी टक्कर देने लगी हैं. बाकी आगे की कहानी उनकी नई फोटोज देख कर आप समझ ही जायेंगे.
श्वेता महारा की पतली कमर का जादू
श्वेता महारा अपने काम के साथ-साथ सोशल मीडिया पर बनाये फैंस को वक्त देना नहीं भूलतीं. समय मिलते ही वो इंस्टाग्राम पर अपने चाहने वालों को फोटोज और वीडियोज से एंटरटेन करती रहती हैं. अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर न्यू पिक्चर्स शेयर की हैं, उन्होंने एक बार फिर अपने अट्रैक्टिव लुक्स से सबको दीवाना बना दिया है.
Rani Chatterjee ने रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी, कहा वो सच जो किसी को नहीं पता
लेटेस्ट फोटोज में श्वेता महारा क्रॉप टॉप और मिनि स्कर्ट पहने दिख रही हैं. क्रॉप टॉप और मिनि स्कर्ट में श्वेता बड़े स्टाइल में पोज देती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को देख कर एक बात साफ है कि श्वेता को पता है कि उनकी हर अदा लोगों को घायल करने वाली है. तस्वीरों में श्वेता की सादगी और खूबसूरती हर किसी का दिल खुश कर रही है.
रेगिस्तान में आम्रपाली-निरहुआ ने किया रोमांस, एक्ट्रेस बोलीं- ‘राजा जान मारे’
श्वेता महारा की फोटोज में सिर्फ उनकी खूबसूरती ही नहीं, बल्कि स्माइल भी दिल जीतने वाली है. अब तक लोगों ने म्यूजिक वीडियो में श्वेता का अलग अंदाज देखा था. पर इस बार उन्होंने अपनी रियल ब्यूटी से लोगों को सरप्राइज किया है. इन तस्वीरों से पहले श्वेता महारा 'रेलिया रे' (Reliya Re) और 'सिलवटिया' (Silvatiya) सॉन्ग को लेकर सोशल मीडिया पर छाईं हुईं थीं.
आप पर श्वेता ने पतली कमर से जादू चलाया या नहीं?