scorecardresearch
 

पाकिस्तानी एक्ट्रेस Mahira Khan ने करवाया नया फोटोशूट, ग्रीन आउटफिट-पिंक लिपस्टिक में लगीं गॉर्जियस

माहिरा खान ने पाकिस्तानी डिजाइनर हुसैन रेहार के लिए नए SS Luxury Lawn’22 कलेक्शन के लिए फोटोशूट करवाया है. इस फोटोशूट में माहिरा खान को बेहद खूबसूरत लुक में देखा जा सकता है. माहिरा के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने मॉस ग्रीन और ऑरेंज कलर का ऑनसॉन्बल पहना हुआ है.

Advertisement
X
माहिरा खान
माहिरा खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • माहिरा का लुक हुआ वायरल
  • माहिरा ने करवाया फोटोशूट
  • फेमस डिजाइनर के लिए बनीं मॉडल

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान अपने लुक्स और एक्टिंग टैलेंट के चलते अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. माहिरा खान अक्सर नए फोटोशूट करवाती हैं. उनके फोटोशूट किसी ना किसी बढ़िया थीम से भी जुड़े होते हैं. अब माहिरा खान ने पाकिस्तानी डिजाइनर हुसैन रेहार के लिए नए SS Luxury Lawn’22 कलेक्शन के लिए फोटोशूट करवाया है. 

इंटरनेट पर छाया माहिरा का लुक

इस फोटोशूट में माहिरा खान को बेहद खूबसूरत लुक में देखा जा सकता है. माहिरा के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने मॉस ग्रीन और ऑरेंज कलर का ऑनसंबल पहना हुआ है. इस आउटफिट की शर्ट में खूबसूरत कढ़ाई का काम हुआ है. इसके साथ माहिरा ने ऑरेंज कलर की ट्राउजर को पहना है और ऑरगेंजा दुपट्टा ओढ़ा हुआ है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan)

शाहरुख की मोहब्बतें के स्टार उदय चोपड़ा को पहचानना हुआ मुश्किल, चौंका देगी तस्वीर

इस फोटोशूट के वीडियो में माहिरा को भागते हुए देखा जा सकता है. एक फोटो में आज अपना लुक छुपा रही हैं. तो वहीं दूसरे में उनका पूरा लुक देखने मिल रहा है. मेकअप की बात करें तो माहिरा खान ने मैट बेस रखा है. उन्होंने बोल्ड मैजेंटा कलर की लिपस्टिक लगाई हुई है और आंखों में काजल और मस्कारा लगाया है. माहिरा खान ने जूलरी में नाक में नथ पहनी है और कानों में मैजेंटा और ग्रीन कलर के लंबे इयररिंग्स पहने हुए हैं. बालों में उन्होंने ग्रीन, पिंक और येलो कलर का परांदा लगाकर छोटी बनाई हुई है.

Advertisement

इस बीमारी से परेशान नसीरुद्दीन शाह, बोले- कभी नहीं मिलता चैन

प्रोडक्शन की दुनिया में एंट्री ले रहीं माहिरा

माहिरा खान ने कुछ दिनों पहले ट्विटर पर फैंस के साथ आस्क मी एनीथिंग सेशन किया था. इसमें माहिरा ने फैंस के सवालों के मजेदार जवाब दिए थे. माहिरा खान अपनी फिल्म बारहवां खिलाड़ी के साथ प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. इस फिल्म में फवाद खान, दानियाल जफर और यूट्यूबर शाहवीर जाफरी नजर आएंगे.

 

Advertisement
Advertisement