पॉप स्टार और स्कैंडल क्वीन माइली सायरस ने एक बार फिर अपने फैन्स को चौंका दिया है. माइली ने इस बार अपनी कुछ अजीब और अश्लील तस्वीरें ट्विटर और इंस्टग्राम में पोस्ट की.
#fuckyeahtampa yasss that's a bruise on my arssss #❤️💲🎉 ☀️👅👽 http://t.co/LjXcCvMmOl
— Miley Ray Cyrus (@MileyCyrus) March 19, 2014
उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह जीभ निकालकर उत्तेजक पोज दे रही हैं. इस फोटो पर माइली ने एक अजीब सा कैप्शन भी पोस्ट किया.
Bitch stole your look @waynecoyne #LoveMoneyParty 👽✌️🌽🌀💎💖 pic.twitter.com/UD1Aug3tHh
— Miley Ray Cyrus (@MileyCyrus) March 20, 2014
माइली हमेशा ही अपने फैन्स के लिए अपने शो, बैक स्टेज, अपने कॉस्ट्यूम की तस्वीरें नियमित ट्विटर और इंस्टाग्राम में पोस्ट करती रहती हैं.

एक अन्य तस्वीर में माइली की छाती में सनबर्न दिख रहा है, जो कि अलग-अलग जगह घूमने से हो गया है, लेकिन उन्होंने इस अजीब तस्वीर को भी ट्विटर पर पोस्ट किया.
Glad my beanie was inside out all night #stpattys @alana_greszata 💚💚💚 pic.twitter.com/n3SwxxRqpk
— Miley Ray Cyrus (@MileyCyrus) March 18, 2014
आपको बता दें कि कुछ सप्ताह पहले भी माइली ने अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिसमें उन्होंने अपने निचले होठ के अंदरूनी हिस्से पर 'सैड कैट' का कलरफुल टैटू बनवाया था .
ये तस्वीर उन्होंने ट्विटर के साथ ही इंस्टाग्राम में भी पोस्ट की थी. इसके पहले उन्होंने सेमी न्यूड होकर खुद को सूटकेस में बंद कर लिया था.