scorecardresearch
 

एक बार फिर माइली ने Twitter पर पोस्‍ट की भद्दी तस्‍वीरें

पॉप स्‍टार और स्‍कैंडल क्‍वीन माइली सायरस ने एक बार फिर अपने फैन्‍स को चौंका दिया है. माइली ने इस बार अपनी कुछ अजीब और अश्‍लील तस्‍वीरें ट्विटर और इंस्‍टग्राम में पोस्‍ट की.

Advertisement
X
पॉप स्‍टार मायली सायरस
पॉप स्‍टार मायली सायरस

पॉप स्‍टार और स्‍कैंडल क्‍वीन माइली सायरस ने एक बार फिर अपने फैन्‍स को चौंका दिया है. माइली ने इस बार अपनी कुछ अजीब और अश्‍लील तस्‍वीरें ट्विटर और इंस्‍टग्राम में पोस्‍ट की.

 

उन्‍होंने एक तस्‍वीर पोस्‍ट की है, जिसमें वह जीभ निकालकर उत्तेजक पोज दे रही हैं. इस फोटो पर माइली ने एक अजीब सा कैप्‍शन भी पोस्‍ट किया.

 

माइली हमेशा ही अपने फैन्‍स के लिए अपने शो, बैक स्‍टेज, अपने कॉस्‍ट्यूम की तस्‍वीरें नियमित ट्विटर और इंस्‍टाग्राम में पोस्‍ट करती रहती हैं.

एक अन्‍य तस्‍वीर में माइली की छाती में सनबर्न दिख रहा है, जो कि अलग-अलग जगह घूमने से हो गया है, लेकिन उन्‍होंने इस अजीब तस्‍वीर को भी ट्विटर पर पोस्‍ट किया.

 

आपको बता दें कि कुछ सप्‍ताह पहले भी माइली ने अपनी कुछ तस्‍वीरें पोस्‍ट की थीं, जिसमें उन्होंने अपने निचले होठ के अंदरूनी हिस्से पर 'सैड कैट' का कलरफुल टैटू बनवाया था .

Advertisement

ये तस्‍वीर उन्‍होंने ट्विटर के साथ ही इंस्‍टाग्राम में भी पोस्‍ट की थी. इसके पहले उन्‍होंने सेमी न्‍यूड होकर खुद को सूटकेस में बंद कर लिया था.

माइली साइरस की न्‍यूड फोटो

Advertisement
Advertisement