scorecardresearch
 

अमेरिकी सिंगर माइली सायरस ने अपने कुत्तों के लिए खरीदी 99 लाख की कार

अमेरिकन एक्ट्रेस और सिंगर माइली सायरस को अपने पालतू कुत्तों से बहुत प्यार है. सायरस ने अपने पालतू कुत्तों को लाड़ दुलार करने का नया तरीका ढूंढ निकाला है. सायरस ने अपने पालतू कुत्तों के लिए कार खरीदी है और वो भी कोई ऐसी वैसी नहीं बल्कि रेंज रोवर्स स्पोर्ट्स.

Advertisement
X
माइली सायरस
माइली सायरस

अमेरिकन एक्ट्रेस और सिंगर माइली सायरस को अपने पालतू कुत्तों से बहुत प्यार है. सायरस ने अपने पालतू कुत्तों को लाड़ दुलार करने का नया तरीका ढूंढ निकाला है. सायरस ने अपने पालतू कुत्तों के लिए कार खरीदी है और वो भी कोई ऐसी वैसी नहीं बल्कि रेंज रोवर्स स्पोर्ट्स.

खबरों के मुताबकि, 'सायरस के पास पांच कुत्ते- हैप्पी, बीन, फ्लोएड, मैरी जेन और पेन्नी लैन हैं. उन्होंने उनके लिए रेंज रोवर स्पोर्ट्स कार खरीदी है.'

खबरों में बताया गया, 'पिछले सप्ताह उन्होंने सफेद रंग की मासेराती क्वाटरोपोर्टे और एक लाल रंग की पोर्श कैने खुद के लिए खरीदी थी. लेकिन उन्होंने रेंज रोवर के लिए भी 1,00,000 पाउंड यानी करीब 99 लाख रुपये खर्च कर डाले. उनके कुत्तों को उनकी कार में बैठने की इजाजत नहीं है, लेकिन अब उनके पास अपनी रेंज रोवर कार है.'

इन कारों में इतनी जगह है कि कुत्ते आराम से उछलकूद कर सकते हैं और कारों में कुत्तों के लिए जरूरी सामान भी रखे गए हैं.

Advertisement
Advertisement