scorecardresearch
 

जब Leonardo DiCaprio संग करना था सेक्स सीन्स, एक्ट्रेस ने बताया कैसा था अनुभव?

डायरेक्टर Martin Scorsese की फेमस फिल्म द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट में मार्गो रॉबी और लियोनार्डो डिकैप्रियो ने पति-पत्नी का रोल निभाया था. मार्गो रॉबी ने बताया था कि उनका पहला प्रॉपर ऑनस्क्रीन सेक्स सीन लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ था. ऐसे में लियोनार्डो के साथ क्लोज और पर्सनल होना उनके लिए आसान नहीं था.

Advertisement
X
मार्गो रॉबी
मार्गो रॉबी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मार्गो के लिए मुश्किल था सीन
  • ढेरों लोगों के सामने लगा अजीब
  • पहली बार शूट किया था सेक्स सीन

हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस मार्गो रॉबी (Margot Robbie) 2 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रही हैं. आज मार्गो का 32वां जन्मदिन है. उन्होंने अपने हॉलीवुड करियर की शुरुआत 2013 में की थी. फिल्म द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट ( The Wolf Of Wall Street) में मार्गो रॉबी को पहली बार देखा गया था. इस फिल्म में उनके हीरो सुपरस्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो (Leonardo DiCaprio) थे. फिल्म में मार्गो को कुछ सेक्स सीन्स भी देने पड़े थे. जिनके बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बात की थी. 

मार्गो के लिए सेक्स सीन था अजीब

डायरेक्टर Martin Scorsese की फेमस फिल्म में मार्गो रॉबी और लियोनार्डो डिकैप्रियो ने पति-पत्नी का रोल निभाया था. मार्गो रॉबी ने बताया था कि उनका पहला प्रॉपर ऑनस्क्रीन सेक्स सीन लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ था. ऐसे में लियोनार्डो के साथ क्लोज और पर्सनल होना उनके लिए आसान नहीं था. उन्होंने कहा कि 'ढेरों लोगों' के सामने प्यार में होने की एक्टिंग करना काफी असहज था.

2016 में वैनिटी फेयर को दिए इंटरव्यू में मार्गो रॉबी ने कहा था, 'मैंने वो सीन्स किए हुए थे, जिनमें आप सेक्स करने वाले हैं या सेक्स करने के बाद की फीलिंग दे रहे हैं. लेकिन मैंने कभी द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट की तरह शुरू से आखिरी तक कोई सेक्स सीन शूट नहीं किया था. वह मेरा पहला सीन था. बहुत सारे लोग आपको देख रहे हों, तो अजीब लगता है. यह ऐसा है, कि तुम्हें ये करना ही है, तो करो और आगे बढ़ो. जितना जल्दी तुम इसे कर लोगे, उतनी जल्दी ये खत्म हो जाएगा.'

Advertisement

वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं Kubbra Sait, फिर लिया बड़ा फैसला, बोलीं- मैं तैयार नहीं थी

सीन शूट करने के दौरान लगी चोट

एक और इंटरव्यू में मार्गो रॉबी ने बताया था कि कैसे सीन के दौरान उन्हें चोट भी लगी थी. मार्गो ने बताया था कि पैसों के ढेर पर सेक्स करने वाला सीन शूट करना उनके लिए बेहद मुश्किल था. उन्होंने डेली बीस्ट से 2014 में बात करते हुए बताया था, 'मेरी पीठ पर उन पैसों की वजह से ढेरों पेपर कट लग गए थे. यह उतना ग्लैमरस नहीं है, जितना आप सोचते हैं. असली पैसों के नोट सॉफ्ट होते हैं, लेकिन नकली तो पेपर ही होता है.'

Om vs Rocketry Box Office Collection: आर माधवन से आगे निकले आदित्य रॉय कपूर, ये है फिल्मों की कमाई

बार्बी बनीं मार्गो रॉबी

मार्गो रॉबी को अपनी पहली फिल्म से ही हॉलीवुड इंडस्ट्री में पहचान मिल गई थी. उन्होंने स्पॉटलाइट को खुद पर बरकरार रखा हुआ है. उन्हें सुसाइड स्कॉड और बर्ड्स ऑफ प्रे जैसी फिल्मों में भी देखा जा सकता है. इन दिनों मार्गो अपनी फिल्म बार्बी (Barbie Movie) की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में वह फेमस डॉल बार्बी का रोल निभा रही हैं. उनके साथ हॉलीवुड एक्टर रायन गोसलिंग नजर आएंगे, जो बार्बी के बॉयफ्रेंड केन डॉल के रोल में हैं. ये फिल्म जुलाई 2023 में रिलीज होगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement