scorecardresearch
 

सभी बहनें एक समय पर प्रेग्‍नेंट हों, यह मजे की बात: किम कदर्शियां

रिएलिटी टेलीविजन हस्ती किम कदर्शियां परिवार बढ़ाने के बारे में विचार कर रही हैं. किम और उनके पति रैपर कान्ये वेस्ट एक बेटी नार्थ के माता-पिता हैं.

Advertisement
X
किम कदर्शियां
किम कदर्शियां

रिएलिटी टेलीविजन हस्ती किम कदर्शियां परिवार बढ़ाने के बारे में विचार कर रही हैं. किम और उनके पति रैपर कान्ये वेस्ट एक बेटी नार्थ के माता-पिता हैं. किम से यह पूछे जाने पर कि वह दूसरी बार मां कब बनना चाहती हैं, उन्होंने कहा, 'जी बिल्कुल मैं ऐसा चाहती हूं. मेरी बहन कर्टनी इस समय गर्भवती हैं और मैं उनका साथ देना चाहती हूं.'

वेबसाइट 'ईऑनलाइन डॉट कॉम' के अनुसार, किम ने यह भी कहा कि सभी बहनें एक ही समय पर गर्भवती हों, यह मजे की बात होगी.

उन्होंने कहा, 'घर में अफरा-तफरी का माहौल है, तो क्यों न इसे और बढ़ा दिया जाए. यह तो ऐसा है जैसे आप आपराधिक वारदात में किसी के सहयोगी हैं. गर्भावस्था के दौरान आप क्या महसूस करते हैं, यह कोई और भी समझ सकता हो, तो इससे अच्छी बात क्या होगी.'

Advertisement
Advertisement