scorecardresearch
 

किम कार्दाशियन ने फेसबुक पर डाली बेडरूम की सेल्फी

अमेरिकी टीवी एक्ट्रेस और सेलिब्रेटी किम कार्दाशियन की उनके ब्वॉय फ्रेंड कान्ये वेस्ट के साथ शादी को अभी ज्यादा वक्त नहीं गुजरा है. इसी साल मई में दोनों शादी के बंधन में बंधे हैं. लेकिन किम ने अपने बेडरूम की एक सेल्फी पोस्ट करके सबको चौंका दिया है.

Advertisement
X

अमेरिकी टीवी एक्ट्रेस और सेलिब्रेटी किम कार्दाशियन की उनके ब्वॉय फ्रेंड कान्ये वेस्ट के साथ शादी को अभी ज्यादा वक्त नहीं गुजरा है. इसी साल मई में दोनों शादी के बंधन में बंधे हैं. लेकिन किम ने अपने बेडरूम की एक सेल्फी पोस्ट करके सबको चौंका दिया है.

किम ने इसी शुक्रवार की रात अपने एक दोस्त के 40वें जन्मदिन की पार्टी में खूब मौज मस्ती की. किम अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं, लेकिन उन्होंने अपने बेडरूम की जो तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की है वह बड़ी ही शानदार है. सेल्फी में किम का चेहरा दिख रहा है, जबकि बैकग्राउंड में उनके पति कान्ये वेस्ट आराम की नींद लेते हुए दिख रहे हैं.

33 साल की किम ने अपनी इस सेल्फ के साथ लिखा है - 'Side chicks be like...'

Advertisement
Advertisement