scorecardresearch
 

Arjun Kapoor ने शेयर की Varun Dhawan की शर्टलेस वीडियो, फनी बर्थडे विश में बोले- तुम्हारी भविष्यवाणी सच हुई

वरुण धवन के बर्थडे पर अर्जुन कपूर ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो अर्जुन के बर्थडे का है. अर्जुन को वरुण ने एक वीडियो के जरिए जन्मदिन की बधाई दी थी. अब वरुण के लिए अर्जुन ने उसी वीडियो को शेयर कर दिया है. वीडियो में वरुण, अर्जुन को लेडी किलर बता रहे हैं.

Advertisement
X
वरुण धवन, अर्जुन कपूर
वरुण धवन, अर्जुन कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अर्जुन ने शेयर किया वीडियो
  • वीडियो में शर्टलेस दिखे वरुण
  • फनी वीडियो देख फैंस लोटपोट

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan Birthday) आज अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर वरुण को उनेक फैंस के साथ-साथ सेलेब्स से भी ढेरों बधाइयां मिल रही हैं. ऐसे में वरुण के बेस्ट फ्रेंड अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) उन्हें जन्मदिन की बधाई ना दें ऐसा तो हो ही नहीं सकता. अर्जुन कपूर ने बेहद फनी अंदाज में वरुण धवन को बर्थडे विश किया है.

अर्जुन ने किया वरुण को विश

वरुण धवन के बर्थडे पर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor Wishes Varun Dhawan on Birthday) ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो अर्जुन के बर्थडे का है. अर्जुन को वरुण ने एक वीडियो के जरिए जन्मदिन की बधाई दी थी. अब वरुण के लिए अर्जुन ने उसी वीडियो को शेयर कर दिया है.

वीडियो में वरुण शर्टलेस हैं और फनी अंदाज में अर्जुन से बात करते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं वह अर्जुन को लेडी किलर भी कहते हैं. इस वीडियो में वरुण धवन शर्टलेस नजर आ रहे हैं. वीडियो में वरुण कहते हैं, 'एके, अर्जुन, चाचू, नटवरलाल. मैं बस तुम्हें बहुत बहुत हैप्पी बर्थडे विश करना चाहता हूं. तुम्हारा और मेरा सफर काफी लंबा रहा है. मेरे लिए खासकर क्योंकि मैं तुम्हारा पहला डायरेक्टर था. एक एक्टर और भाई के रूप में मुझे तुमपर बहुत गर्व है. अर्जुन तुम एक लेडी किलर हो. मैंने कोई शर्ट नहीं पहनी है क्योंकि हमारा रिश्ता नेकेड रिलेशनशिप वाला है.'

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

बदल गया Shah Rukh Khan के 'मन्नत' का नेम प्लेट, ट्विटर पर हुआ ट्रेंड, लोगों ने दिया रिएक्शन

वरुण के लिए लिखा फनी मैसेज

इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए अर्जुन ने वरुण को ज्योतिष भी बता दिया है. उन्होंने लिखा, 'ये आदमी पुरुष ही नहीं महा पुरुष है. आप में से बहुत से लोग ये नहीं जानते हैं, लेकिन वरुण कुछ समय से इंडस्ट्री में एक ज्योतिष के रूप में साइड बिजनेस कर रहे हैं. तो आज उनके जन्मदिन पर, गुरुजी वरुण, उनके परिवर्तनशील अहंकार को प्रकट करना मेरे लिए खुशी की बात है. आप मेरे जीवन में आवश्यक ज्योतिषी हैं गुरुजी आपने मेरे #LadyKiller होने की भविष्यवाणी की थी. अब हर कोई आपके कौशल को देख सकता है और आपको श्रेय दे सकता है. ठीक वैसे ही जैसे आप हर समय हर किसी से उम्मीद करते हैं. @varundvn उर्फ गुरुजी. #gurujikabdayhai.'

Jersey Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर जर्सी ने पकड़ी रफ्तार, लेकिन KGF 2 की 'आंधी' में डगमगाई

इन फिल्मों में नजर आएंगे एक्टर्स

वैसे अर्जुन कपूर लेडी किलर होने की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनकी अगली फिल्म का नाम यही है. अर्जुन के कहना का मतलब यही है कि वरुण ने सालों पहले इस फिल्म की भविष्यवाणी कर दी थी. वरुण धवन के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह फिल्म भेड़िया, जुग जुग जीयो और बवाल में काम कर रहे हैं. इन फिल्मों का इंतजार उनके फैंस को बेसब्री से है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement