scorecardresearch
 

तापसी पन्नू की फिल्म ब्लर की शूटिंग शुरू, एक्ट्रेस ने शेयर की PHOTO

वैसे ब्लर में तापसी पन्नू के साथ एक्टर गुलशन देवैया होंगे. गुलशन ने अपनी और तापसी की एक सेल्फी शेयर कर फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बारे में बताया है. उन्होंने कैप्शन लिखा- 'मिस्टर एंड मिसेस ब्लर.' 

Advertisement
X
गुलशन देवैया और तापसी पन्नू
गुलशन देवैया और तापसी पन्नू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तापसी ने शुरू की ब्लर की शूटिंग
  • गुलशन देवैया होंगे साथ
  • इंडस्ट्री की सबसे बिजी एक्ट्रेस हैं तापसी

तापसी पन्नू बॉलीवुड की सबसे बढ़िया और टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक हैं. तापसी के पास ढेरों फिल्मी प्रोजेक्ट्स तो है हीं साथ ही वह अब एक प्रोड्यूसर भी बन गई हैं. तापसी पन्नू ने हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस आउटसाइडर्स फिल्म्स की शुरुआत की है. अपने प्रोडक्शन बैनर के तले वह ब्लर नाम की थ्रिलर फिल्म बनाने जा रही हैं और अब इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है.

तापसी ने शुरू की ब्लर की शूटिंग

तापसी पन्नू ने ब्लर के सेट्स से अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह स्क्रिप्ट पढ़ती नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने अपने किरदार का नाम भी बताया है. फोटो शेयर करते हुए तापसी पन्नू ने लिखा, 'शुभ आरंभ. चलो ये करते हैं गायत्री.' वैसे ब्लर में तापसी पन्नू के साथ एक्टर गुलशन देवैया होंगे. गुलशन ने अपनी और तापसी की एक सेल्फी शेयर कर फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बारे में बताया है. उन्होंने कैप्शन लिखा- 'मिस्टर एंड मिसेस ब्लर.' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

तापसी पन्नू की फिल्मों के इमोशन्स नहीं समझ पाते बॉयफ्रेंड Mathias Boe, एक्ट्रेस ने बताया

नए टैलेंट को देंगी बढ़ावा

तापसी के प्रोडक्शन हाउस की बात करें तो उन्होंने बताया था कि इसके साथ वह नए टैलेंट को बढ़ावा देने वाली हैं. यह प्रोडक्शन हाउस इंडस्ट्री के बाहर के लोगों को मौका देगा. तापसी पन्नू के करियर की बात करें तो उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में 11 साल पूरे हो गए हैं. इन 11 सालों में तापसी ने कई बढ़िया फिल्में हमें दी हैं. वह हिंदी के साथ-साथ साउथ सिनेमा में भी एक्टिव हैं.

Advertisement

प्रोजेक्ट्स के बारे में बताएं तो तापसी के पास इस समय शाबाश मिट्ठू, लूप लपेटा, दोबारा, ब्लर, रश्मि रॉकेट संग कई तमिल और तेलुगू फिल्में हैं. जाहिर है कि तापसी पन्नू इस समय की सबसे बिजी एक्ट्रेसेज में एक हैं. 

 

Advertisement
Advertisement