
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर इंटरनेट की नई सेंसेशन हैं. शनाया कपूर बॉलीवुड में अगले साल डेब्यू करने की तैयारी कर रही हैं. ऐसे में अभी से ही शनाया की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग काफी हो गई है. शनाया सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी की झलक देती रहती हैं. साथ ही उनके डांस वीडियो फैंस के फेवरेट बन गए हैं. अब उन्होंने अपने दोस्त नव्या नवेली नंदा के साथ फोटो शेयर किया है.
शनाया और नव्या ने साथ बिताया समय
शनिवार रात शनाया कपूर अपनी दोस्त नव्या नवेली नंदा के साथ समय बिता रही थीं. ऐसे में उन्होंने नव्या संग खींची एक खूबसूरत सेल्फी को इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया. इस सेल्फी में दोनों स्टार किड्स बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं. दोनों की मुस्कान किसी का भी दिल जीत सकती है. बता दें कि नव्या और शनाया लम्बे समय से दोस्त हैं.

शनाया कपूर ने डैशिंग लुक में कराया फोटोशूट, दोस्त सुहाना ने किया कमेंट
धर्मा के प्रोजेक्ट में नजर आएंगी शनाया
शनाया कपूर के बॉलीवुड डेब्यू की बात करें तो वह धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं. इस बात का ऐलान करते हुए उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर आभार जताया था. शनाया ने कहा था कि जुलाई 2021 में वह अपने प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर देंगी.
शनाया कपूर के दोस्तों की बात करें तो वह बचपन से अनन्य पांडे और सुहाना खान की बेस्ट फ्रेंड हैं. तीनों को अक्सर साथ में देखा जाता है. फैंस के बीच शनाया कपूर का बेली डांस मशहूर है. वह डांसिंग पसंद करती हैं और उनकी बेली डांस वीडियो हमेशा वायरल होती हैं. नव्या नवेली नंदा की बात करें तो वह अमिताभ बच्चन की नातिन हैं और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं.