scorecardresearch
 

गर्ल गैंग संग Samantha का क्रिसमस हॉलीडे, ब्लू मोनोकनी में शेयर की स्टनिंग फोटो

पानी के बीचोबीच बैठी समांथा के चेहरे की हंसी बता रही है कि वे अपने तलाक से अब उबर रही हैं. इस ब्लू प्र‍िंटेड मोनोकनी में समांथा का ग्लैमरस लुक नजर आ रहा है. उनके चाहने वालों ने समांथा की तस्वीर पर हार्ट इमोजी के साथ कॉम्प्लीमेंट किया है.

Advertisement
X
समांथा रुथ प्रभु
समांथा रुथ प्रभु
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गोवा में क्रिसमस हॉलीडे मना रहीं समांथा
  • मोनोकनी में शेयर की बोल्ड फोटो

समांथा रुथ प्रभु ने नागा चैतन्य से तलाक के बाद खुद को खुश रखने का अच्छा तरीका ढूंढ लिया है. वे पिछले कुछ समय से घूमने न‍िकल पड़ी हैं. पहले ऋष‍िकेश फिर बद्रीनाथ और अब क्रिसमस पर वे गोवा में अपने दोस्तों के साथ छुट्ट‍ियां मना रही हैं. गोवा से समांथा ने अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस ब्लू मोनोकनी में देखी जा सकती हैं. 

ब्लू मोनोकनी में समांथा की फोटो 

पानी के बीचोबीच बैठी समांथा के चेहरे की हंसी बता रही है कि वे अपने तलाक से अब उबर रही हैं. इस ब्लू प्र‍िंटेड मोनोकनी में समांथा का ग्लैमरस लुक नजर आ रहा है. उन्होंने इस तस्वीर को हार्ट इमोजी के साथ शेयर किया है. उनके चाहने वालों ने समांथा की तस्वीर पर हार्ट इमोजी के साथ कॉम्प्लीमेंट किया है. कुछ ने उन्हें ऐसे ही आगे बढ़ते रहने और ह‍िम्मत बनाए रखने को कहा तो कुछ ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की है. 

97 हजार की वेलवेट शर्ट और शॉर्ट्स में Malaika Arora का स्टनिंग लुक, ट्रेंडी नेकपीस पर टिकीं फैंस की निगाहें

समांथा ने इंस्टाग्राम पर भी अपने दोस्तों के साथ तस्वीर साझा की है. एक्ट्रेस ने अपने इन्हीं दोस्तों के साथ क्रिसमस मनाया था. समांथा के हॉलीडेज काफी शानदार रहे हैं. उन्होंने अपनी तस्वीरों के जर‍िए फैंस को हमेशा अपनी लाइफ से अपडेटेड रखा है. ऋष‍िकेश में उन्होंने बीटल्स आश्रम से फोटो शेयर की थी. इसके कुछ समय बाद वे बद्रीनाथ और यमुनोत्री गई थीं. इस ट्र‍िप के बाद उन्होंने अब क्रिसमस पर ब्रेक लिया है और गोवा में एंजॉय कर रही हैं.  
 

Advertisement

Don't Look Up Movie Review: मीडिया, सोशल मीडिया और राजनीति‍ के कॉकटेल पर बेहतरीन सटायर

समांथा इंस्टा स्टोरी

अक्टूबर में हुआ तलाक 

समांथा और नागा चैतन्य ने अक्टूबर में अपने तलाक की अनाउंसमेंट की थी. उनके तलाक की खबर सुन फैंस सकते में आ गए थे. कई लोगों ने समांथा को बुरा भला भी कहा. एक्ट्रेस ने भी ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया था. 

अल्लू अर्जुन के साथ पुष्पा में आईं नजर 

समांथा को हालिया रिलीज फिल्म पुष्पा में देखा गया था. इसमें उन्होंने अल्लू अर्जुन के साथ एक आइटम नंबर किया है. फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. उनकी आने वाली फिल्मों में Kaathu Vaakula Renda Kaadhal, Shaakuntalam और Yashoda शामिल है.  
 

 

Advertisement
Advertisement