scorecardresearch
 

मुझे नहीं पता था I Love you बोलने की सजा इस तरह काटनी पड़ेगी: रिया

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. आजतक से खास बात करते हुए रिया चक्रवर्ती ने हर उस सवाल और आरोप पर जवाब दिया जो उनके नाम पर उठे हैं. एंकर राजदीप सरदेसाई ने रिया चक्रवर्ती से कई अहम और बड़े सवाल पूछे, जिनके जवाब रिया ने दिए.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती ने अपनी चुप्पी तोड़ी दी है. आजतक से खास बात करते हुए रिया चक्रवर्ती ने हर उस सवाल और आरोप पर जवाब दिया जो उनके नाम पर उठे हैं. एंकर राजदीप सरदेसाई ने रिया चक्रवर्ती से कई अहम और बड़े सवाल पूछे, जिनके जवाब रिया ने दिए. इस बातचीत में रिया चक्रवर्ती ने बताया कि कैसे वो सुशांत से मिली थीं और कैसे दोनों को प्यार हुआ.

आई लव यू की मिल रही सजा

रिया ने कहा, 'ये 2013 की बात है. मेरी पहली फिल्म रिलीज हो गई थी और सुशांत की काई पो चे  रिलीज होने वाली थी. हम यशराज के जिम में मिले. हम अक्सर मिल जाते थे और काफी अच्छे से बात करते थे. एक दूसरे से अपने दुख-दर्द भी बोल देते थे. मुझे याद हैै मैंने सोचा था कि इससे तो बैठकर बात करनी पड़ेगी. फिर 13 अप्रैल 2019 हमारी मुलाकात रोहिणी अय्यर की पार्टी की पार्टी में हुई थी.'

रिया ने आगे बताया, 'रोहिणी अय्यर की पार्टी से हमारा रिश्ता शुरू हुआ. प्यार हम दोनों को हुआ. सुशांत तो कहता था कि उसे एक ही दिन में हो गया था. मैंने उसे कहा कि कम से कम दो तीन महीने का समय लूगी मैं आई लव यू जो शब्द है उसे कहने में. तब मुझे नहीं पता था कि  उस आई लव की इतनी बड़ी सजा मुझे मिलेगी. मैंने कहा कि आई लव यू कहना बहुत बड़ी बात है और मैं समय लूंगी.'

Advertisement

रिया ने बताया कि उनके और सुशांत के बीच काफी प्यार था. रिश्ते की शुरुआत के थोड़े समय बाद वे उनके साथ रहने लगी थीं. सुशांत संग उन्होंने कभी शादी के बारे में सीधी बात नहीं की. लेकिन उनका रिश्ता कुछ ऐसा था कि रिया, सुशांत को अक्सर कहती थीं कि उन्हें एक छोटा सुशांत चाहिए. इसके अलावा और भी कई बातों पर रिया चक्रवर्ती ने बातचीत की. 

 

Advertisement
Advertisement