scorecardresearch
 

Ranbir Kapoor शादी पर Alia Bhatt को देंगे कीमती तोहफा, पेरिस के मशहूर जूलरी ब्रांड से बनवाया

Alia Bhatt Ranbir Kapoor Diamond Ring: रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के लिए 8 डायमंड्स की रिंग बनवाई है. रणबीर कपूर का लकी नंबर 8 है, ऐसे में उन्होंने आलिया भट्ट को खास तोहफा देने का सोचा है. आलिया के जो रणबीर कपूर ने 8 डायमंड्स का वेडिंग बैंड बनवाया है, उसके डायमंड्स उन्होंने खुद पिक किए हैं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आलिया-रणबीर कर रहे शादी
  • 14 या 15 है कन्फर्म डेट्स
  • होने वाले हैं दो वेडिंग रिसेप्शन

Alia Bhatt Ranbir Kapoor Diamond Ring: बॉलीवुड एक्टर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी को बस दो से तीन दिन ही बाकी हैं. दोनों 14 या 15 अप्रैल को पति-पत्नी के रिश्ते में बंधन जाएंगे. इनकी इन्टिमेट सेरेमनी आरके हाउस 'वास्तु' में होगी. और जब बात आती है शादी की तो हम गिफ्ट्स की भी बात करते हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर अपनी लेडीलव आलिया भट्ट को बहुत सोच-विचार करके वेडिंग गिफ्ट देने वाले हैं. 

दरअसल, रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के लिए 8 डायमंड्स की रिंग बनवाई है. रणबीर कपूर का लकी नंबर 8 है, ऐसे में उन्होंने आलिया भट्ट को खास तोहफा देने का सोचा है. आलिया के जो रणबीर कपूर ने 8 डायमंड्स का वेडिंग बैंड बनवाया है, उसके डायमंड्स उन्होंने खुद पिक किए हैं. यह इंटरनेशनल ब्रांड वैन क्लीफ एंड आर्पेल्स ने तैयार किया है. कई सेलेब्स इस ब्रांड को प्रिफर करते हैं. कई बार इस ब्रांड की लग्जरी एक्सेस्सरीज भी पहने नजर आते हैं. रणबीर कपूर के करीबी दोस्त ने बताया कि एक्टर ने आलिया भट्ट के लिए कस्टम मेड रिंग बनवाई है. यह लंदन स्टोर में बनी है और खुद रणबीर ने आलिया के लिए डायमंड्स का चयन किया है. बता दें कि वैन क्लीफ एंड आर्पेल्स ब्रांड पेरिस का है. 1896 में इस ब्रांड की स्थापना हुई थी. इसकी खासियत यह है कि यह ब्रांड डायमंड को डट लुक देते हुए बेहद ही खूबसूरती से कट करता है. 

Advertisement

14 या 15, किस दिन शादी करेंगे Ranbir Kapoor-Alia Bhatt? बढ़ता जा रहा कंफ्यूजन

होने वाले हैं दो वेडिंग रिसेप्शन
खबरों के मुताबिक, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी 14 या 15 अप्रैल को होने वाली है. दोनों शादी के बाद एक नहीं, बल्कि दो ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन देने वाले हैं. एक 16 अप्रैल को होगा और दूसरा 17 अप्रैल को. कुछ दिनों पहले इंडिया टुडे की रिपोर्ट के हवाले से पता चला था कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का वेडिंग रिसेप्शन काफी ग्रैंड होने वाला है. इसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार शामिल रहेंगे. 

क्या रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की तारीख बदली गई? भट्ट परिवार ने बढ़ाया कंफ्यूजन

कहा जा रहा था कि वेडिंग रिसेप्शन लिस्ट में शाहरुख खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा, अयान मुखर्जी, आदित्य रॉय कपूर, अर्जुन कपूर, करण जौहर और वरुण धवन इनवाइटेड हैं. इसके अलावा पूरा कपूर खानदान और भट्ट परिवार भी इस रिसेप्शन का हिस्सा होंगे. आलिया भट्ट की मेहंदी और संगीत सेरेमनी शादी से एक दिन पहले होगी. 

 

Advertisement
Advertisement