scorecardresearch
 

Malaika Arora Fitness: जिस योग को करने में छूटे अर्जुन रामपाल की पत्नी के पसीने, मलाइका ने कर दिखाया

मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की फिटनेस फ्रीक सेलिब्रिटी में से एक हैं. मलाइका ना सिर्फ खुद फिट रहती हैं, बल्कि अपने एक्सरसाइज वीडियोज से दूसरों को भी फिट रहने के लिये मोटिवेट करती हैं. अगर आपको समझना है कि फिटनेस के प्रति जज्बा क्या होता है, तो ये वीडियो देखना ना भूलें.

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मलाइका को कॉपी कर सकते हैं आप
  • मलाइका जैसा कोई नहीं

मलाइका अरोड़ा का स्टंट देखने के बाद हर कोई थोड़ी देर के लिये निशब्द होने वाला है. खैर, मुद्दे से नहीं भटकते हैं और आपको दिखाते हैं मलाइका का एक हैरान कर देने वाला कारनामा.  

मलाइका का खतरनाक योगासन
मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की फिटनेस फ्रीक सेलिब्रिटी में से एक हैं. मलाइका ना सिर्फ खुद फिट रहती हैं, बल्कि अपने एक्सरसाइज वीडियोज से दूसरों को भी फिट रहने के लिए मोटिवेट करती हैं. मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर योगासन का एक ऐसा ही वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में मलाइका खतरनाक तरीके से योग करती दिख रही हैं. 

मलाइका अरोड़ा की पोस्ट पर आये कमेंट्स

निरहुआ के साथ ही फिल्में क्यों करती हैं Amrapali Dubey? 2 बच्चों के पिता संग हैं अफेयर के चर्चे

वीडियो में देख सकते हैं कि मलाइका कैसे एक पैर को दीवार पर रखती हैं और फिर दोनों हाथों के सपोर्ट से दूसरे पैर को हवा में स्ट्रैच कर देती हैं. वीडियो में मलाइका की बॉडी की Flexibility भी देखी जा सकती है. जितने आसान तरीके से उन्होंने मुश्किल योगासन किया है, वो करना बच्चों का खेल नहीं है. मलाइका ने वीडियो पोस्ट करते हुए लोगों से इस इंस्टा रील बनाने की गुजारिश की है. 

Advertisement

बारिश में भुट्टा खाने निकलीं Poonam Pandey, लगाया नींबू-नमक, फिर हुआ ये...

इनमें से कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने ये योगासन ट्राई करके छोड़ दिया. मलाइका के वीडियो पर कमेंट करते हुए डिजिटल कंटेंट क्रिएटर और अर्जुन रामपाल की वाइफ Gabriella Demetriades लिखती हैं कि कल मैंने इसे करते हुए लगभग अपनी कमर तोड़ ली थी.

इसके बाद शेफ Kelvin Cheung लिखते हैं कि क्या मुझे फिर से कोशिश करनी चाहिए. मतलब योगा में मलाइका को कॉपी करने के लिये काफी हिम्मत चाहिये बॉस. इसके अलावा ये भी समझ ही गये होंगे कि मलाइका अरोड़ा फिट रहने के लिये क्या-क्या नहीं करती हैं. फिटनेस के प्रति मलाइका का यही जोश उन्हें सबसे अलग और खास बनाता है. 

 

Advertisement
Advertisement