scorecardresearch
 

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Valentine's Day: रोमांटिक डिनर मिस कर रहीं कटरीना, वैलेंटाइन्स डे पर शेयर की विक्की संग तस्वीर

कटरीना ने फोटोज के साथ लिखा 'इस साल शायद हमें रोमांट‍िक डिनर्स करने का मौका ना मिला हो, पर तुम हर मुश्क‍िल वक्त को बेहतर बनाते हो और वही मायने रखता है.' कटरीना की पोस्ट में जिस बात का जिक्र किया है वह किसी से छिपा नहीं है.

Advertisement
X
कटरीना कैफ-व‍िक्की कौशल
कटरीना कैफ-व‍िक्की कौशल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कटरीना ने शेयर की वैलेंटाइन्स पोस्ट
  • व‍िक्की के साथ खूबसूरत तस्वीरें

न्यूलीवेड कपल कटरीना कैफ और व‍िक्की कौशल शादी के बाद अपना पहला वैलेंटाइन्स डे सेल‍िब्रेट कर रहे हैं. प्यार के नाम इस खास दिन को उन्होंने एक-दूसरे के साथ खास अंदाज में ब‍िताया है. पति व‍िक्की के साथ इन खास पलों को कटरीना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसी के साथ उन्होंने व‍िक्की के लिए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट भी लिखा है. 

कटरीना ने फोटोज के साथ लिखा 'इस साल शायद हमें रोमांट‍िक डिनर्स करने का मौका ना मिला हो, पर तुम हर मुश्क‍िल वक्त को बेहतर बनाते हो और वही मायने रखता है.' कटरीना की पोस्ट में जिस बात का जिक्र किया है वह किसी से छिपा नहीं है. कपल शादी के कुछ ही दिनों बाद अपने काम पर वापस लौट आया था. ऐसे में काम के चलते कभी व‍िक्की कटरीना से दूर रहे तो कभी कटरीना घर से बाहर. 

Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, तस्वीर से ज्यादा रोमांटिक है कैप्शन

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

Hina Khan-Rocky का 'इश्क वाला लव', मिस्र में मनाया बॉयफ्रेंड का बर्थडे

हालांक‍ि दोनों ने त्यौहारों पर एक-दूसरे के साथ समय बिताने की भरपूर कोश‍िश की. व‍िक्की को कई बार लगातार ट्रैवल करते देखा गया था. वे मुंबई से इंदौर और फिर इंदौर से मुंबई हर दूसरे दिन सफर कर रहे थे. तो जाह‍िर है व‍िक्की ने कटरीना से दूरी कम करने की पूरी कोश‍िश की. 

Advertisement

पत्नी का माथा चूमते नजर आए व‍िक्की 

वहीं कटरीना द्वारा साझा इन फोटोज में कपल के बेहद खूबसूरत लम्हें देखे जा सकते हैं. एक-दूसरे की आंखों में प्यार से देखते, एक-दूसरे को गले से लगाते दोनों बहुत अच्छे लग रहे हैं. तीसरी तस्वीर में व‍िक्की पत्नी के माथे को चूमते और कटरीना व‍िक्की के पॉकेट्स में हाथ डाले नजर आ रही हैं. उनकी इन तस्वीरों को आधे घंटे में पांच लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. 

 

Advertisement
Advertisement