scorecardresearch
 

Valentine Day पर शमिता ने थामा राकेश का हाथ! जल्द होगा शादी का ऐलान?

वैसे तो राकेश ने शमिता को ऑन एयर प्रपोज किया था और दोनों की क्यूट बॉन्डिंग को फैंस ने भी खूब पसंद किया था. सलमान खान भी दोनों को एक-दूसरे का नाम लेकर टॉन्ट मारते रहते थे. दोनों साथ में काफी मैच्योर लगते हैं और आपसी समझ रखते हैं.

Advertisement
X
शमिता शेट्टी और राकेश बापत
शमिता शेट्टी और राकेश बापत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शमिता और राकेश का रोमांस
  • हाथों में हाथ डाले नजर आए शमिता और राकेश

वैलेंटाइन डे के मौके कपल्स एक दूसरे के प्रति प्यार का इजहार करते हैं और जो ऑलरेडी रिलेशनशिप में हैं वे अपने खूबसूरत रिश्ते को सेलिब्रेट करते हैं. शमिता शेट्टी और राकेश बापत के बीच पहली मुलाकात बिग बॉस ओटीटी के दौरान हुई थी. दोनों के बीच अच्छी अंडरस्टेंडिंग थी और दोनों एक-दूसरे के साथ रोमांटिक मोमेंट्स शेयर करते नजर आए. दोनों के बीच कुछ बातों को लेकर मनमुटाव भी देखने को मिला मगर एक-दूसरे को कपल लगातार सपोर्ट करते रहे. अब वैलेंटाइन डे पर कपल साथ में समय बिता रहे हैं. 

राकेश और शमिता का रोमांस

वैसे तो राकेश ने शमिता को ऑन एयर प्रपोज किया था और दोनों की क्यूट बॉन्डिंग को फैंस ने भी खूब पसंद किया था. सलमान खान भी दोनों को एक-दूसरे का नाम लेकर टॉन्ट मारते रहते थे. दोनों साथ में काफी मैच्योर लगते हैं और आपसी समझ रखते हैं. दोनों ओपेनली एडमिट भी करते हैं कि वे प्यार में हैं. यहां तक की दोनों कै फैमिली मेंबर्स को भी इस रिश्ते से कोई परहेज नहीं है. इसलिए तो प्यार के इस खूबसूरत दिन में दोनों साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.

शमिता द्वारा शेयर की गई पोस्ट
शमिता द्वारा शेयर की गई पोस्ट

शमिता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वे राकेश का हाथ थामे नजर आ रही हैं. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में हार्ट इमोजी के साथ लिखा है कि- 'अच्छे हाथों में'. शमिता ने चंद शब्दों में ही ये बता दिया है कि राकेश संग उनकी नजदीकियां अब बढ़ती जा रही हैं और वे उनके साथ एकदम महफूज महसूस करती हैं. दोनों की करीबी जल्द किसी रिश्ते में बदले फैंस ये दुआ कर रहे हैं. शमिता ने वैसे पहले ही ये कह दिया था कि इस साल वो शादी कर रही हैं. अब तो लड़का भी मिल गया है लगता... 

Advertisement

इसके अलावा शमिता ने एक छोटा सा वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में शमिता व्हाइट आउटफिट में ग्लैमरस लग रही हैं वहीं कैजुअल्स में राकेश भी काफी कूल लग रहे हैं. 

 

राखी सावंत के नए ड्रामा से नाराज फैंस, पूछा शादी है या कोई मजाक? मिस्ट्री है मैरिड लाइफ

बिगबॉस 15 में तय किया लंबा सफर

वीडियो शेयर करने के साथ शमिता ने कैप्शन में लिखा कि- खैर, मौजूदा समय में मेरा वैलेंटाइन ❤️ @raqeshbapat. तुम मेरे लिए एक पसंदीदा एहसास हो. मेरी इंस्टा फैमिली को भी ढेर सारा प्यार और हैपी वैलेंटाइन. #love #valentineday #happy #shara #cute. शमिता शेट्टी ने सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में शानदार खेल खेला और वे टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल हुईं. उन्हें बॉयफ्रेंड राकेश के अलावा बड़ी बहन शिल्पा शेट्टी का भी भरपूर साथ मिला.

Advertisement
Advertisement