scorecardresearch
 

Hina Khan-Rocky का 'इश्क वाला लव', मिस्र में मनाया बॉयफ्रेंड का बर्थडे

वैलेंटाइन्स डे और बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल का बर्थडे दोनों 14 फरवरी को होने के चलते ह‍िना इस दिन को दुगनी खुशी के साथ मनाती आई हैं. इस बार भी उन्होंने इस खास मौके को रॉकी के साथ मिस्र में मनाया.

Advertisement
X
ह‍िना खान-रॉकी जायसवाल
ह‍िना खान-रॉकी जायसवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ह‍िना ने मिस्र में मनाया बॉयफ्रेंड का बर्थडे
  • वैलेंटाइन्स डे पर पड़ता है रॉकी का बर्थडे
  • साथ सेल‍िब्रेट कर रहे हैं ये स्पेशल डे

हिना खान के लिए वैलेंटाइन्स डे काफी स्पेशल होता है. वैलेंटाइन्स डे और बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल का बर्थडे दोनों 14 फरवरी को होने के चलते ह‍िना इस दिन को दुगनी खुशी के साथ मनाती आई हैं. इस बार भी उन्होंने इस खास मौके को रॉकी के साथ मिस्र में मनाया. मिस्र से हिना और रॉकी ने कई खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. 

वैलेंटाइन्स डे के दिन हिना के बॉयफ्रेंड का बर्थडे 

ह‍िना ने मिस्र में मौजूद Sphinx of Giza का वीड‍ियो शेयर किया है. यहां के पिरामिड्स के सामने हिना और रॉकी ने फोटोज भी लिए हैं. हिना ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ फोटोज शेयर कर उन्हें विश किया, साथ ही अपने फैंस को अपने टूर की झलक भी दिखाई है. पिरामिड के आगे रॉकी और हिना की ये फोटोज लाजवाब हैं. रॉकी ने भी हिना के साथ अपनी फोटोज साझा कर उन्हें वैलेंटाइन्स डे विश किया है. 

Valentine's Day: 14 फरवरी को दुल्हन बनकर पति राज कौशल के घर आई थीं मंदिरा बेदी, आज मनातीं 23वीं सालगिरह

ह‍िना खान इंस्टा स्टोरी
ह‍िना खान इंस्टा स्टोरी

हिना और रॉकी अक्सर एक साथ वेकेशंस पर जाते हैं. लंदन, न्यूयॉर्क हो या मालदीव, कपल अपनी वेकेशन फोटोज को सोशल मीड‍िया पर शेयर करते रहते हैं. आज वैलेंटाइन्स डे के दिन हिना के लिए बॉयफ्रेंड के साथ यह ट्र‍िप वाकई खास है. फिलहाल मिस्त्र के बाद वे अपने अगले लोकेशन के लिए रवाना हो चुकी हैं. वे कहां जा रही हैं इसके लिए उनके अगले पोस्ट का इंतजार करना होगा. 

Advertisement
रॉकी जायसवाल इंस्टा स्टोरी

प्यार में इन बॉलीवुड सेलेब्स को मिला धोखा, टूटे रिश्तों की कहानी

एक के बाद एक म्यूज‍िक वीड‍ियोज में नजर आईं हिना 

वर्कफ्रंट पर हिना खान इन दिनों कई म्यूज‍िक वीड‍ियोज में नजर आ रही हैं. उन्हें पिछली बार शाहीर शेख के साथ 'मोहब्बत है' म्यूज‍िक वीड‍ियो में देखा गया था. अंगद बेदी के साथ म्यूज‍िक वीड‍ियो 'मैं भी बर्बाद हूं' में हिना नजर आईं थी. एकट्रेस काफी समय से टीवी से दूर हैं. उनके एक के बाद एक म्यूज‍िक वीड‍ियो रिलीज हुए हैं, जिन्हें फैंस का भी खूब प्यार मिला है. अब उनका अगला प्रोजेक्ट क्या होगा ये देखने वाली बात है. 


 

Advertisement
Advertisement