scorecardresearch
 

भूल भुलैया 2 की तगड़ी कमाई, प्रोड्यूसर ने कार्तिक को दी देश के पहली McLaren GT, कीमत इतने करोड़

कार्तिक आर्यन को 'भूल भुलैया 2' प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने फिल्म की कामयाबी से खुश होकर एक शानदार तोहफा दिया है. भूषण ने कार्तिक को एक मैकलॉरेन जीटी कार गिफ्ट की है. दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्ट्स कार ब्रांड की ये इंडिया में एकमात्र कार है. सबसे महंगी कारों में शुमार की जाने वाली इस शानदार मशीन की कीमत 3.73 करोड़ है.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन और उनकी मैकलॉरेन जीटी कार
कार्तिक आर्यन और उनकी मैकलॉरेन जीटी कार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लगभग 4 करोड़ की कार
  • कार्तिक-भूषण का लकी कॉम्बो
  • भूल भुलैया 2 हुई ब्लॉकबस्टर

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को 'भूल भुलैया 2' से ऐसी कामयाबी मिली है कि उनके नाम के झंडे बॉक्स-ऑफिस पर लहरा रहे हैं. उनके करियर में दूसरी 100 करोड़ फिल्म बनकर आई 'भूल भुलैया 2' अभी तक 184 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है. अब कार्तिक को अपनी इस धमाकेदार कामयाबी का एक शानदार तोहफा मिला है.

भारत की एकमात्र मैकलॉरेन जीटी के मालिक बने कार्तिक 

कार्तिक अब दुनिया की सबसे महंगी स्पोर्ट्स कार्स में से एक मैकलॉरेन जीटी (McLaren GT) के मालिक बन गए हैं. इस कार की कीमत 3.73 करोड़ है. 'भूल भुलैया 2' के प्रोड्यूसर भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने कार्तिक को ये कार गिफ्ट की है. इस कार का भौकाल समझने के लिए आप इतना जान लें कि भारत में ये एकमात्र मैकलॉरेन जीटी है, जिसके मालिक हैं कार्तिक आर्यन हैं.

तोहफा मिलने के बाद कार्तिक खुश हैं. उन्होंने लिखा कि चाइनीज खाने के लिए नई टेबल मिल गई है. मेहनत का फल मीठी होता है सुना था इतना बड़ी होगा नहीं पता था. देश की पहली McLaren Gt. अगला ग‍िफ्ट प्राइवेट जेट चाहिए सर. 

Pakistan crisis: बर्बाद होने की कगार पर पाकिस्तानी सिनेमा, बिजली बिल चुकाना हुआ मुश्किल

Advertisement

भूषण कुमार का कार्तिक को तोहफा देना बनता भी है क्योंकि लॉकडाउन के बाद थिएटर्स खुलने के बाद से, 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) टी सीरीज के सबसे कामयाब प्रोजेक्ट्स में से एक है. लगभग 65 से 85 करोड़ के बजट में बनी 'भूल भुलैया 2' ने 184 करोड़ की कमाई कर के जबरदस्त प्रॉफिट कमाया है. कोविड-19 महामारी के समय लगे लॉकडाउन से भूषण कुमार के प्रोडक्शन में बनी कई बड़ी फिल्में अटक गईं.

कार्तिक आर्यन और भूषण कुमार

कार्तिक और भूषण का कॉम्बो है बॉक्स-ऑफिस पर हिट 

लॉकडाउन हटने के बाद से उनकी कंपनी को प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) स्टारर 'राधे श्याम' (Radhe Shyam) जैसी बड़ी फ्लॉप झेलनी पड़ीं. 'भूल भुलैया 2' से कार्तिक ने टी-सीरीज को जश्न का एक मौक़ा दिया है. कार्तिक और भूषण का साथ पुराना होने के साथ-साथ बहुत कामयाबी भरा भी है. कार्तिक की 'पति पत्नी और वो' ने, फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार को सिर्फ बॉक्स-ऑफिस से ही 92 करोड़ की कमाई कर के दी थी.

Sidhu Moose Wala के नए गाने SYL ने बनाया रिकॉर्ड, 16 घंटे में 14 मिलियन व्यूज, नंबर 1 पर कर रहा ट्रेंड

भूषण ने कुछ दिनों पहले बताया था कि कार्तिक ने उनके साथ अपने अगले कोलेबोरेशन 'शहजादा' को फाइनेंशियली भी सपोर्ट किया है. 'शहजादा' अल्लू अर्जुन की तेलुगू हिट 'अला वैकुंठपुरमल्लू' का हिंदी रीमेक है. इस बार कार्तिक के साथ उनकी 'लुका छुप्पी' कोस्टार कृति सेनन नजर आने वाली हैं.

Advertisement

बतौर फिल्म फैन्स, जनता तो यही चाहेगी कि कार्तिक और भूषण का ये साथ इसी तरह कामयाब बना रहे और उन्हें स्क्रीन पर 'भूल भुलैया 2' और 'पति पत्नी और वो' जैसी मजेदार फ़िल्में देखने को मिलती रहें. 

 

Advertisement
Advertisement