scorecardresearch
 

Hardik-Natasa का क्रिसमस सेलिब्रेशन, फोटोज देख फैंस बोले- आनेवाले हैं अगस्त्य के भाई या बहन

कपल के क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटोज सामने आई हैं. फैंस फैमिली को क्रिसमस पर विश भी करते नजर आए. मगर कुछ लोगों का ध्यान नताशा स्तांकोविक पर भी गया जिसके बाद से इस बात की अफवाह फैलनी भी शुरू हो गई है कि नताशा फिर से प्रेग्नेंट हैं.

Advertisement
X
नताशा स्तांकोविक
नताशा स्तांकोविक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्या प्रेग्नेंट हैं नताशा स्तांकोविक?
  • फोटोज देख लोग कर रहे चर्चा
  • हाल ही में कपल ने सेलिब्रेट किया क्रिसमस

कोरोना के नए वैरिएंट के आगमन के बीच भारत में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. हार्दिक पंड्या और नताशा स्तांकोविक ने भी क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया. कपल के क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटोज सामने आई हैं. फैंस फैमिली को क्रिसमस पर विश भी करते नजर आए. मगर कुछ लोगों का ध्यान नताशा स्तांकोविक पर भी गया जिसके बाद से इस बात की अफवाह फैलनी भी शुरू हो गई है कि नताशा फिर से प्रेग्नेंट हैं. 

क्या प्रग्नेंट हैं नताशा?

हालांकि कपल ने इस बारे में अभी अपनी ओर से कोई आधिकारिक घोषणा शेयर नहीं की है, लेकिन फोटोज देख फैंस तो यही अंदाजा लगा रहे हैं. नताशा ने इंस्टाग्राम पर फैमिली संग क्रिसमस एंजॉयमेंट की फोटोज शेयर की हैं. इसमें हार्दिक पंड्या और कुणाल पंड्या भी नजर आ रहे हैं. नताशा ने बेटे अगस्त्य को गोद में उठाया हुआ है. इस दौरान कुछ फोटोज ऐसी भी थीं जिसमें नताशा का बेबी बंप फैंस ने नोटिस किया और इसपर रिएक्ट करना शुरू कर दिया. एक शख्स ने लिखा- हाए नताशा जी, क्या आप प्रेग्नेंट हैं?. एक दूसरे शख्स ने लिखा- अगस्त्या का भाई या बहन आने वाले हैं. कुछ फैंस ने तो सीधा बधाई ही देने लगे.

हार्दिक पंड्या संग नताशा
हार्दिक पंड्या संग नताशा
हार्दिक पंड्या संग नताशा
हार्दिक पंड्या संग नताशा

नताशा ने फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा कि- सभी को मैरी क्रिसमस, हमारे लिटिल वन का भी स्वागत है. 🐶🐶🐶❤️ दरअसल कपल ने एक नया डॉग लिया है जिसका स्वागत नताशा करती नजर आ रही हैं. मगर फैंस को तो किसी और के स्वागत का इंतजार है. अब देखने वाली बात ये होगी कि कपल कब इस बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे.

Advertisement

83 Box Office Collection Day 2: क्रिसमस पर धीमी रही रणवीर सिंह की फिल्म की रफ्तार, कमाए इतने करोड़

2020 को हुई थी शादी

हार्दिक पंड्या और नताशा स्तांकोविक ने साल 2020 में शादी की थी और कपल की शादी चर्चा में रही थी. उसी साल 30 जुलाई को कपल पहली बार पैरेंट बने और बेटे अगस्त्या को वेलकम किया. फिलहाल हार्दिक पंड्या अपनी पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. भारतीय टीम मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका दौरे पर गई हुई है मगर हार्दिक इसका हिस्सा नहीं हैं.

 

Advertisement
Advertisement