83 Box Office Collection Day 2: इस फ्राइडे मोस्ट अवेटेड फिल्म 83 रिलीज हो चुकी है. 1983 वर्ल्ड कप जीत पर बनी फिल्म से दर्शकों ने काफी उम्मीदें लगा रखी थीं. अब तक मिले रिव्यू के हिसाब से हर कोई फिल्म की तारीफ कर रहा है. हिंदुस्तान के ऐतिहासिक लम्हे पर बनी फिल्म की कहानी अच्छी है. सभी स्टार्स अपने किरदारों के साथ न्याय करते दिखे. अफसोस फिल्म अच्छी होने के बावजूद उतनी कमाई नहीं कर पा रही है, जितनी उससे उम्मीदें थीं.
दूसरे दिन कैसी रही फिल्म की कमाई
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में रणवीर सिंह की फिल्म 83, सूर्यवंशी और पुष्पा से काफी पीछे रही. 83 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ का कलेक्शन किया. जबकि अक्षय कुमार की सूर्यवंशी ने पहले दिन 26.29 करोड़ रुपये कमाये थे. वहीं अल्लू अर्जुन की पुष्पा ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहले दिन 50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. उम्मीद थी कि रणवीर सिंह स्टारर फिल्म क्रिसमस पर अच्छी कमाई करेगी. पर ऐसा हुआ नहीं.
Box Office Collection Day 1: 83 का फर्स्ट डे कलेक्शन सूर्यवंशी-पुष्पा से कम, 15cr से खोला खाता
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म ने दूसरे दिन करीब 16 करोड़ रुपये कमाये. पहले और दूसरे दिन का कलेक्शन मिला कर फिल्म अब तक कुल 31 करोड़ रुपये कमा चुकी है. उम्मीद के मुताबिक, फिल्म की ये कमाई काफी कम है. फिल्म की कहानी और स्टार्स की एक्टिंग देख कर फिल्म से ज्यादा कमाई की आशा थी.
रणवीर सिंह ने बच्चों संग मनाया क्रिसमस
83 की रिलीज के बाद रणवीर सिंह ने शनिवार को एनजीओ के बच्चों के साथ क्रिसमस मना कर खुशियां सेलिब्रेट की. त्यौहार के मौके पर रणवीर सिंह ने जुहू, मुंबई के सिनेमाघर में बच्चों के साथ मूवी देख कर केट भी काटा. रणवीर के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करते हुए बच्चे भी काफी खुश दिखाई दे रहे थे.
अमीर या यंग स्ट्रगलिंग, किसे डेट करेंगी मिस यूनिवर्स Harnaaz Sandhu? कास्टिंग काउच पर कही ये बात
83 की रिलीज से पहले दीपिका पादुकोण फिल्म की सफलता के लिये मन्नत मांगने सिद्धिविनायक मंदिर भी गईं थीं. दीपिका ने फिल्म में कपिल देव की पत्नी की भूमिका अदा की है. दीपिका 83 की प्रोड्यूसर भी हैं.