scorecardresearch
 

IIFA 2022: Ananya Pandey पर चढ़ा पुष्पा का बुखार, सामी-सामी पर किया डांस, Video

अबू धाबी में आइफा अवॉर्ड्स के दौरान सारा अली खान और अनन्या पांडे दोनो ही जमकर मस्ती कर रही हैं. दोनों ही एक्ट्रेस अपने जलवों से फैन्स को अपना कायल बना रही हैं. अनन्या पांडे का ऐसा ही एक वीडियो सारा ने शेयर किया जिसमें एक्ट्रेस सामी सामी गाने पर डांस मूव्स करती दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
X
Ananya Sara
Ananya Sara
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सारा-अनन्या की दोस्ती पर फिदा फैन्स
  • अनन्या का डांस वीडियो हुआ वायरल

फैशन हो, एक्टिंग हो या डांस, अनन्या पांडे का जलवा बरकरार रहता है. अनन्या अपने टैलेंट से फैन्स को चौंकाने में कभी असफल नहीं होती हैं. स्टार किड्स अनन्या पांडे और सारा अली खान की दोस्ती कितनी अमेजिंग है, ये तो आपको पता ही होगा. दोनों अकसर ही साथ हैंगआउट करती दिख जाती हैं. हाल ही में अनन्या पांडे ने पुष्पा मूवी के गाने सामी सामी पर रश्मिका मंदाना का सिग्नेचर स्टेप किया. जिसकी वीडियो एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की. सामी सामी गाने पर थिरकती अनन्या बेहद क्यूट लग रही थी. 

वायरल हुआ अनन्या का सामी सामी मूव
दुबई में IIFA 2022 अवॉर्ड्स फंक्शन में शामिल एक्ट्रेस अनन्या पांडे और सारा अली खान एक ही कमरे में चिल आउट करते नजर आईं. अनन्या पांडे ने सामी सामी गाने पर अबु धाबी में हो रहे आइफा में परफॉर्म भी किया है, जिसकी प्रैक्टिस उन्होंने कमरे में सारा अली खान की मौजुदगी में की. सारा ने इस वीडियो को रिकॉर्ड कर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो में अनन्या की बात पर उन्हें शट अप बोलती भी सुनाई दे रही हैं. सारा और अनन्या की इस क्यूट सी बॉन्डिंग पर फैन्स भी फिदा हो गए हैं. दोनों की इस मस्ती को लोगों ने खूब प्यार दिया.बाद में अनन्या ने भी सारा के इस स्टोरी अपडेट को अपनी प्रोफाइल पर शेयर किया. 

'शर्मनाक...' डियो एड ने 'रेप कल्चर' को दिया बढ़ावा? Farhan Akhtar-Priyanka Chopra ने की निंदा
 
आइफा अवॉर्ड्स 2022 की बीटीएस वीडियोज लगातार आ रही हैं. इस अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड की लगभग सभी हस्तियों ने शिरकत की. वो जमाने और थे जब एक्ट्रेसेज की कैटफाइट की खबरें आया करती थी, आज के दौर सब प्रोफेशनल और पर्सनल रिश्तों को अलग रखना बेहतर समझते हैं. सारा और अनन्या पांडे की दोस्ती के भी बॉलीवुड की गलियारों में खूब चर्चे रहते हैं. दोनों ने आइफा के दौरान भी खूब मस्ती की, जो इंस्टाग्राम स्टोरी अपडेट से साफ पता चलता है. सारा ने अनन्या के साथ चिल करती एक तस्वीर भी स्टोरी में अपडेट की थी. 

Advertisement
अनन्या पांडे

क्या मिट गईं Salman Khan-Abhishek Bachchan के बीच की दूरियां? IIFA अवॉर्ड्स में बैठे साथ, फैंस हैं शॉक
 

आपको बता दें कि आइफा अवॉर्ड्स 2022 में सरदार उधम के लिए बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी विक्की कौशल के नाम रही, जबकि मिमी के लिए कृति सेनन ने बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीता. इस बार होस्ट की कमान सलमान खान ने संभाली थी. सभी सेलेब्स ने इस फंक्शन में जबरदस्त मस्ती की.

 

Advertisement
Advertisement