scorecardresearch
 

अनंत-राधिका की शादी में एक छत के नीचे आईं वैश्विक हस्तियां, जुटे हर फील्ड के दिग्गज

अंबानी और मर्चेंट परिवार के मिलन की इस घड़ी में शामिल होने के लिए भारत के अलग-अलग राज्यों और क्षेत्रों से लोग पहुंचे थे. राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड, बिजनेस वर्ल्ड और आध्यात्म की दुनिया की जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की थी.

Advertisement
X
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट संग अंबानी परिवार
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट संग अंबानी परिवार

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट आज अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं. अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई 2024 को हुई थी. आज उनकी शादी को एक साल पूरा हो गया है. अंबानी परिवार में जश्न का माहौल है. 2024 में इस शादी ने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी थीं. अब एक साल होने के बावजूद ये भारतीय संस्कृति के जश्न, हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों और सनातन धर्म की गहराई से दिखाने के लिए चर्चा में बनी हुई है.

अनंत और राधिका का विवाह समारोह भारत की समृद्ध सांस्कृतिक, कलात्मक और आध्यात्मिक विरासत को श्रद्धांजलि था. पूरा जश्न सनातन धर्म की दर्शनशास्त्र में डूबा हुआ था. यहां आने वाले हर शख्स के लिए ये एक पवित्र अनुभव थी, जो दो आत्माओं की आध्यात्मिक यात्रा में एक परिवर्तनकारी संस्कार दिखाता था.

संत, सेलिब्रिटी और मंत्री जश्न के लिए आए साथ

अंबानी और मर्चेंट परिवार के मिलन की इस घड़ी में शामिल होने के लिए भारत के अलग-अलग राज्यों और फील्ड से लोग पहुंचे थे. आज के नए दौर में कुछ ही सेलिब्रेशन ऐसे रहे हैं, जिन्होंने भारतीय जीवन से जुड़े इतने अलग-अलग प्रतीकात्मक व्यक्तियों को एकजुट किया है. स्वामी सदानंद सरस्वती, राधानाथ स्वामी और बाबा रामदेव जैसे आध्यात्मिक गुरुओं ने बॉलीवुड सितारों, व्यापारिक दिग्गजों और राजनेताओं के साथ स्थान साझा किया.

इस अनूठे संगम ने एक गहरी भारतीय सच्चाई को दर्शाया. विवाह सामंजस्य का मंच बन गया. हर एक आशीर्वाद, हर एक डांस परफॉरमेंस और हर एक अनुष्ठान में वे लोग शामिल थे जो राष्ट्र की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक नब्ज को प्रभावित करते हैं. संतों के आशीर्वाद, मंत्रों का जाप और गुरुओं का मार्गदर्शन, सभी ने इस आयोजन को पवित्र ऊर्जा से भर दिया था. साथ ही फिल्मी सितारों और कलाकारों ने उस जीवंतता और आनंद को जोड़ा जो भारतीय उत्सवों को परिभाषित करता है.

Advertisement

ये बेहतरीन समागम ने भारत की समग्र पहचान को और मजबूत किया. इस शादी ने दिखाया कि भारत एक ऐसा देश है, जहां प्राचीन ज्ञान और आधुनिक सफलता कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं. एक ही आयोजन में भारत की विविध ताकतें पूर्ण प्रदर्शन पर थीं, ये देखना सही में खूबसूरत था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement