scorecardresearch
 

अक्षरा सिंह ने बताया 'BOYFRIEND बदलने का नया तरीका', Video Viral

अक्षरा अपना नया हिंदी रैप सांग 'BOYFRIEND बदलने का नया तरीका' लेकर आ गई हैं जो उन्होंने अपने ही यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. अक्षरा का यह गाना रिलीज के साथ ही वायरल होने लगा है और महज कुछ ही घंटों में इस गाने को 1 लाख व्यूज भी मिल गए हैं.

Advertisement
X
अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह

भोजपुरी सिनेमा के दिल की धड़कन अक्षरा सिंह लगता है अब उन लड़कों को सबक सिखा कर ही दम लेंगी, जो लड़कियों के इमोशन के साथ खिलवाड़ करते हैं. तभी अक्षरा अपना नया हिंदी रैप सांग 'BOYFRIEND बदलने का नया तरीका' लेकर आ गई हैं जो उन्होंने अपने ही यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. अक्षरा का यह गाना रिलीज के साथ ही वायरल होने लगा है और महज कुछ ही घंटों में इस गाने को 1 लाख व्यूज भी मिल गए हैं.

अक्षरा सिंह अपने इस रैप सांग में थोड़ा गुस्से में नजर आ रही हैं और लड़कियों से खासकर कह रही हैं कि अब वे भी अपने पसन्द से किसी को बॉयफ्रेंड बनाएं और उसे बदलें भी. 'BOYFRIEND बदलने का नया तरीका' क्या होगा, यह अक्षरा के इस गाने में साफ नजर आ रहा है. अक्षरा का यह गाना वायरल तो हो ही रहा है, साथ ही लड़कियों के बीच खूब पसंद भी किया जा रहा है. वहीं, अक्षरा ने इस गाने को लेकर साफ कहा कि जब लड़के, लड़कियों को छोड़ने में हिचकते नहीं, तो लड़कियां भी क्यों पीछे रहें. शायद इसलिए अक्षरा ने बॉयफ्रेंड को लेकर उलझन में रहने वाली लड़कियों को नया तरीका सुझाया है और अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लिखा है - लो जी आ गया नया तरीका. 

Advertisement

वीडियो देखें यहां- 

खुद अक्षरा ने गाया है गाना

बहरहाल अक्षरा के बॉयफ्रेंड बदलने के इस नए तरीके का असर लड़कियों पर क्या होता है, वो तो देखने की बात होगी. लेकिन इतना तय है कि जिस तरह से अक्षरा के गानों को लोग पसन्द कर रहे हैं, वो इस बात की ओर इशारा करता है कि यह गाना भी चार्टबस्टर होने वाला है. आपको बता दें कि हिंदी रैप सांग 'BOYFRIEND बदलने का नया तरीका' को अक्षरा ने खुद गाया है. लिरिक्स सूरज सिंह (आरा) का है और म्यूजिक आशीष वर्मा का है. गाने के वीडियो डायरेक्टर पंकज सोनी हैं. निसंदेह अक्षरा सिंह का कोई भी गाना फैन्स खूब सुनना पसंद करते हैं. इस गाने में भी अक्षरा का बेबाकीपन और बिंदास अंदाज फैन्स को नजर आया है और वे इसे पंसद कर रहे हैं.


 

Advertisement
Advertisement