scorecardresearch
 

Aajtak पर सुधीर चौधरी का नया शो, अक्षय कुमार ने ये मैसेज लिखकर दी बधाई

Sudhir Chaudhary Aajtak: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने जाने माने पत्रकार सुधीर चौधरी को उनके नए शो के लिए गुडलक विश किया है. सुधीर चौधरी के नए शो नाम फाइनली रिवील हो गया है. शो का नाम ब्लैक एंड व्हाइट है. सुधीर चौधरी अब खबरों का ब्लैक एंड व्हाइट विश्लेषण करेंगे. 

Advertisement
X
सुधीर चौधरी
सुधीर चौधरी

जाने-माने एकंर सुधीर चौधरी ने देश के नंबर वन चैनल आजतक के साथ अपनी नई पारी का आगाज़ किया. सुधीर चौधरी के नए शो नाम फाइनली रिवील हो गया है. शो का नाम ब्लैक एंड व्हाइट है. सुधीर चौधरी अब खबरों का ब्लैक एंड व्हाइट विश्लेषण करेंगे. सोशल मीडिया पर सुधीर चौधरी के शो की खूब चर्चा हो रही है. 

अक्षय कुमार ने दी बधाई

सुधीर चौधरी को उनके नए शो के लिए बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने बधाई दी है. अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा- मुबारक हो भाई सुधीर चौधरी. आपके फेमस बाल शायद 'ब्लैक एंड व्हाइट' का मिक्स होंगे, लेकिन इस बात का ध्यान रहे जब खबरों की बात आए तो वहां कुछ ग्रे न हो. मजाकिया अंदाज में अक्षय ने ये बधाई संदेश जारी किया.

 

अक्षय कुमार का पोस्ट

अक्षय कुमार की रक्षाबंधन का इंतजार

बात करें अक्षय कुमार की तो, प्रोफेशनल फ्रंट पर उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. 2022 का आधा साल बीत गया और खिलाड़ी कुमार की दो फिल्में भी रिलीज हो चुकी हैं. बच्चन पांडे और पृथ्वीराज चौहान. वो बात अलग है कि खिलाड़ी कुमार की ये दोनों ही फिल्में बुरी तरह फेल हुई हैं. दोनों ही मूवीज के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने निराश किया है.

Advertisement

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों में रक्षाबंधन शामिल है. जिसे 11 अगस्त 2022 को रिलीज किया जाएगा. रक्षाबंधन का क्लैश आमिर खान की मूवी लाल सिंह चड्ढा से होगा. देखना होगा दोनों फिल्मों में कौन बाजी मारता है. एक्टर की रामसेतु भी इसी साल रिलीज के लिए शेड्यूल है. फिल्मों के अलावा अक्षय कुमार इन दिनों कॉफी विद करण में अपनी धमाकेदार एंट्री को लेकर चर्चा में  हैं. अपकमिंग एपिसोड में अक्षय साउथ डीवा समांथा संग कॉफी शो में दिखेंगे. इस एपिसोड के लिए आप भी काफी एक्साइटेड होंगे, क्यों सही कहा ना?

 

 

Advertisement
Advertisement