scorecardresearch
 

फैंस की cheesy line से भरा होता है आदित्य का मेसेज बॉक्स, लड़कें भी DM कर करते हैं परेशान

पिछले कुछ समय में Aditya seal की पॉपुलैरिटी फैंस के बीच काफी बढ़ी है. आदित्य को रोजाना फीमेल फैंस के चीजी मेसेजेस का सामना करना पड़ता है. हैरानी की बात यह है कि आदित्य को लड़कें भी प्रपोज करने से पीछे नहीं हटते हैं.

Advertisement
X
आदित्य शील
आदित्य शील
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आदित्य शील ने शेयर की अपनी स्ट्रगल स्टोरी
  • हुमायूं के किरदार के लिए बहाए खुद आंसू
  • फीमेल फैंस की क्रेजी भरे आते हैं मेसेज

स्टूडेंट ऑफ द ईयर में अपनी अदायगी से लोगों का ध्यान ओर खींचने वाले आदित्य  शील इन दिनों हुमायूं के किरदार से फैंस का जबरदस्त एंटरटेनमेंट कर रहे हैं. आदित्य ने अपने करियर की शुरुआत टीनएज में ही कर दी थी. जहां वे मनीषा कोइराला के ऑपोजिट नजर आए थे. 

आदित्य ने पुरानी जींस, तुम बिन, सलाम इंडिया, नमस्ते इंग्लैंड जैसी फिल्मों में अपनी अदायगी का लोहा मनवाया है लेकिन उन्हें पहचान दिलाई है फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर ने. इसके बाद आदित्य इंदू की जवानी में भी नजर आए थे. करियर के शुरुआत दौर में कई धक्के खाने के बाद आदित्य अब जाकर इस जगह तक पहुंच पाए हैं. 


मनोज मुंतशिर पर कविता चुराने का आरोप, ट्रोल होने पर बोले-फुरसत से दूंगा जवाब

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aditya Seal (@adityaseal)

 

ऑडिशन और रिजेक्शन तो रूटीन बन गई थी

अपने स्ट्रगल दिनों को याद करते हुए आदित्य कहते हैं, 'मैंने कई सारे रिजेक्शन झेले हैं. ऑडिशन देना और रिजेक्ट होना, जैसे रूटीन सा बन गया था. लोग कई बार मिस फिट का टैग भी लगा देते हैं. हालांकि मैं इन पर रोने के बजाए इससे लड़ने का हौसला रखता हूं. मुझे गर्व है कि मैंने जो कुछ भी हासिल किया है, उसका क्रेडिट मेरी मेहनत और लगन को जाता है.'

Advertisement

फाइनल होने के बाद भी हो गया रिप्लेस

इंडस्ट्री के बारे में आदित्य कहते हैं, 'एक बार तो ऐसा हुआ कि प्रोड्यूसर्स से बातचीत हो गई और सबकुछ फाइनल होने के बाद मुझे प्रोजेक्ट्स से बाहर निकाल दिया. बहुत बुरा लगा था, एक आउटसाइडर होने की वजह से निराश भी काफी हुआ था. हालांकि अब हालात थोड़े बदले हैं, लोगों ने पहचानना शुरू किया है और ख्वाहिश भी यही है कि अपने कामों की वजह से जाना जाऊं.'

दिलजीत दोसांझ संग फिल्म 'हौंसला रख' की शूटिंग पर कब लौटेंगी शहनाज? प्रोड्यूसर ने बताया

हुमायूं के किरदार के लिए असल में आंसू बहाए हैं 

अपने किरदार को लेकर आदित्य ने कहा,'द इंपायर में हुमायूं के किरदार के लिए मैंने काफी मेहनत की है. आप कह सकते हैं कि इसके किरदार के लिए खून-पसीने और आसूं तक बहाए हैं. दरअसल हार्स राइडिंग ट्रेनिंग के वक्त कई चोटें खाई हैं. और इसके लिए मैंने एक खास आर्ट फॉर्म सीखा है. वहीं एक सीन होता है, जहां बाबर की मौत होती है, वहां मैं उन्हें पकड़कर खूब रोता हूं. यहां मेरे असल में आंसू बहे थे. दरअसल कुछ समय पहले ही मैंने अपने पापा को खोया है. अचानक से उस सीन के दौरान मेरे सामने सबकुछ फ्लैशबैक सा हो गया. पापा की याद में लगातार रोए जा रहा था. कट के बाद भी आंसू थमने के नाम नहीं ले रहे थे.'

Advertisement

खुद को प्रमोट करने में थोड़ा लेजी हूं 

लाइम लाइट से दूर रहने वाले आदित्य कहते हैं, 'कई एक्टर्स को मैंने खुद को प्रमोट करने के पीछे जी-जान मेहनत करते हुए देखा है. मैं इन सब पचड़ों में नहीं पड़ सकता क्योंकि इस मामले में मैं बहुत लेजी हूं. मुझे लगता है कि अगर आपका काम अच्छा है, तो लोग आपको खुद ब खुद पहचान जाएंगे और रास्तें अपने खुलते जाएंगे. इसलिए मेरा फोकस बाहर की साज सजावटों से ज्यादा खुद को इंप्रोवाइज करने में बीतता है.'

लड़की ही नहीं लड़के भी हैं मेरे पीछे 

आदित्य ने काफी कम समय से फीमेल फैंस बना ली हैं. आदित्य बताते हैं, 'हां, इस बात से इंकार नहीं कर सकता क्योंकि मेरा इंस्टाग्राम कई मेसेजेस से भरा होता है. लड़कियां चीजी लाइन मारती हैं. एक तो मुझसे पूछती है क्या आपकी बॉडी मेक्डॉनल्ड से बनी है क्योंकि आई एम लविंग इट... अब इसका क्या जवाब दूं मैं. हद तो तब हो जाती है, जब लड़के भी मुझे मेसेज करते रहते हैं. यहां तो दोनों से ही परेशान हूं.'

 

Advertisement
Advertisement